G-20 Summit 2023 Live Update: पीएम मोदी ने भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में सभी देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया लेकिन जो बाइडेन के साथ PM मोदी ने 45 सेकंड बिताए। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति को स्पेशल वेलकम दिया और उन्हें खुद कोर्णांक वील के बारे में बताया। भारत ने 45 सेकंड की इस मुलाकात से पड़ोसी मुल्क चीन को बड़ा संदेश दिया है।
नेशनल डेस्क। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2023 Live Update) पीएम मोदी ने भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में सभी देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया लेकिन जो बाइडेन के साथ PM मोदी ने 45 सेकंड बिताए। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति को स्पेशल वेलकम दिया और उन्हें खुद कोर्णांक वील के बारे में बताया। भारत ने 45 सेकंड की इस मुलाकात से पड़ोसी मुल्क चीन को बड़ा संदेश दिया है।
PM मोदी ने पकड़ा बाइडेन हाथ
भारत मंडपम में प्रधानमंत्री ने सभी राष्ट्राध्यक्षों और मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया लेकिन जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एंट्री तो नजारा बदल गया। बाइडेन ने पीएम मोदी को सेल्यूट किया और दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, गले मिले। दोनों शीर्ष नेता बात कर रहे थे कि तभी बाइडेन का ध्यान पीछे लगी पेटिंग पर गया और वे उसे निहारने लगे। इसके बाद PM मोदी पीछे मुड़े और बाइडेन को 45 सेकंड तक ओडिशा के कोर्णांक टेंपल, सूर्य चक्र के बारे में बताया। बाइडेन भी बातों को ध्यान से सुनते रहें।
चीन को लगेगी मिर्ची
चाइना G-20 समिट में शामिल न होकर भारत की अध्यक्षता पर अड़ंगा लगाना चाहता था लेकिन भारत ने चीन को चारों खाने चित्त कर दिया है। रूस-चीन और स्पेन के प्रमुखों को छोड़कर ज्यादातर राष्ट्राध्यक्ष भारत पधार चुके हैं। वहीं हिंदुस्तान की सरजमीं पर पहुंचते ही बाइडेन का पीएम से मिलना और भारत मंडपम में दोनों नेताओं की दोस्ती दिखना चीन के लिए मुसीबत खड़ा सकता है।
ये भी पढ़ें- G-20 : गर्मजोशी से मेहमानों का स्वागत, मोदी से मिलकर खुश हुए सुनक