कितने खतरे में गहलोत सरकार, कल सीएम की बैठक के बाद चलेगा पता

By Team MyNationFirst Published Jul 12, 2020, 8:47 PM IST
Highlights

कांग्रेस से राज्य प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे का कहना है कि कांग्रेस के सभी विधायक उनके संपर्क में हैं और सरकार को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार राज्य में अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उनका कहना है कि सचिन पायलट से संपर्क करने की कोशिश की गई है और उनके लिए संदेश छोड़ा गया है।

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस सरकार में चल रहे सियासी बवाल के बीच पार्टी आला कमान ने वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन और अविनाश पांडे को जयपुर जाकर मौजूदा संकट को दूर करने का आदेश दिया है। वहीं राज्य के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ अशोक गहलोत के साथ 13 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे। उधर सचिन पालयट दिल्ली में हैं। वहीं इस बात की चर्चा है कि कल सीएम आवास पर होने वाली अहम बैठक से सचिन पायलट और उनके समर्थक दूर रहे हैं। इससे इस बात का पता चलेगा कि आखिर राज्य में क्या कांग्रेस सरकार को खतरा है।

कांग्रेस से राज्य प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे का कहना है कि कांग्रेस के सभी विधायक उनके संपर्क में हैं और सरकार को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार राज्य में अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उनका कहना है कि सचिन पायलट से संपर्क करने की कोशिश की गई है और उनके लिए संदेश छोड़ा गया है। फिलहाल राज्य में सियासी उठापटक को ले्कर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को राज्य के घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है।  

पांडे का कहना है कि राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए की गई साजिश के तहत एसओजी जांच कर रही है और सभी एसओजी के साथ सहयोग करना चाहिए। इस जांच से किसी को नुकसान नहीं है। क्योंकि भाजपा राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश कर रही है।

सीएम से मिले विधायक

राज्य में गर्म सियासी माहौल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति विश्वास जताने के लिये राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री के निवास पर जाकर गहलोत से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि कई विधायक अभी भी गायब हैं और दिल्ली के आसपास रूके हुए हैं। जबकि सचिन पायलट दिल्ली मे हैं। लिहाजा ये भी कहा जा रहा है कि कल की सीएम की होने वाले बैठक में वह नहीं पहुंचेंगे।
 

click me!