गाजियाबाद की जिलाधिकारी के आदेश पर बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई

 |  First Published Jul 29, 2018, 1:49 PM IST

गाजियाबाद प्रशासन के आदेश पर विजय नगर पुलिस स्टेशन में 5 बड़े बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 300 बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से 221 बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।

गाजियाबाद में एक के बाद एक कई इमारतों के गिरने की घटना के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध रुप से बनी इमारतों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 78 अवैध इमारतों सहित 278 निर्माणाधीन इमारतों को सीज कर दिया है। 
गाजियाबाद की जिलाधिकारी और जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी के आदेश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट संतोष बहादुर सिंह और प्रधिकरण के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 

गाजियाबाद प्रशासन के आदेश पर विजय नगर पुलिस स्टेशन में 5 बड़े बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 300 बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से 221 बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।

इन बिल्डरों ने अपने प्रोजेक्ट में गहरी खुदाई करने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया था और बारिश में वहां पानी भर गया। प्रशासन ने पाया कि उस खुदाई के बाद आस पास की ऊंची बिल्डिंगों को भी खतरा था। 

भारी बारिश के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लिहाजा, बिल्डरों के निर्माण पर रोक लगाने के आदेश दे दिए गए हैं।( गाजियाबाद से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट )
 

click me!