मैंने फोन उठाया और वह कपड़े उतारने…, Alert हो जाएं ऐसी Videocall पर

By Kavish Aziz  |  First Published Sep 2, 2023, 1:00 PM IST

Whatsapp video call scam- व्हाट्सएप पर आने वाली अश्लील कॉल से हर रोज कोई ना कोई रूबरू होता है। इस कॉल पर सेक्स वीडियो दिखाकर सामने वाले से पैसे वसूल किए जाते हैं जिसके पीछे पूरा गिरोह काम कर रहा होता है।  साइबर सेल के अनुसार महीने में ऐसे काम से कम 100 केसेस आते हैं जिसमें लोग व्हाट्सएप वीडियो कॉल की धोखाधड़ी का शिकार होते हैं। ऐसे ही एक घटना हरियाणा के मुंह से आई है जहां पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा।

हरियाणा । व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है, नंबर का डिजिट देखकर मुझे लगा शायद एब्रॉड से कोई कॉल कर रहा है। लेकिन जैसे ही मैंने फोन रिसीव किया तो सामने एक लड़की अपने कपड़े उतार रही थी। मुझे कुछ समझ में नहीं आया और मैंने फोन काट दिया। दोबारा कॉल आई, मैंने फोन रिसीव नहीं किया, फिर अलग-अलग नंबर से फोन आने लगा, यह सारे नंबर इंटरनेट कॉलिंग के नंबर लग रहे थे। इस तरह की वीडियो कॉल से हर रोज कोई ना कोई रूबरू होता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के नूह से सामने आया है जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

फर्जी आईडी पर तीन सिम कार्ड खरीदे अपराधी ने
दरअसल हरियाणा के नूह जिले के बिछौर थाना क्षेत्र में सेक्स वीडियो कॉल स्कैम गिरोह से जुड़े एक अपराधी को दबोचा। यह शख्स पहले फेक सिम कार्ड पर लड़कियों के नाम से प्रोफाइल बनाता था फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करता था। जब कोई फोन रिसीव करता था तो रिकॉर्ड सेक्स वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करता था और फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करके दबोचा। इसके पास से तीन फर्जी आईडी पर निकले सिम कार्ड जप्त किए गए हैं। आरोपी के फोन से कई लोगों के साथ अश्लील वीडियो चैट भी बरामद हुई है।

लड़कियों की अश्लील वीडियो दिखाकर वसूलत था पैसा
मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं जिसमें आरोपी ने बताया कि कॉल पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड होता था। एक पूरा गिरोह है जो इस तरह के काम करता है। फोन काटने पर दूसरे कॉल से इन्हीं का एक साथी पुलिस बनकर फोन करता है और पीड़ित को धमकाता है। एक बार फोन काटने पर गिरोह के अलग-अलग सदस्य पीड़ित को फोन करते हैं और पैसे वसूलने के लिए तरह-तरह की धमकी देते हैं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का बैंक खाता भी फर्जी था। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है ।

इस प्रकार की कॉल आने पर क्या करें
लखनऊ साइबर सेल के अनुसार महीने में कम से कम 100 अश्लील वीडियो कॉल की शिकायतें आती हैं। देश के अलग-अलग क्षेत्र में इस तरह के गिरोह बैठे हुए हैं जो लोगों को व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल करते हैं और फिर अपने जाल में फंसा कर पैसे वसूलते हैं। ऐसे में इनसे बचने का एक ही उपाय है कि इनका फोन आने पर फोन काट दें। लगातार इस प्रकार की कॉल आने  लगे तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। दोबारा ऐसी कॉल रिसीव ना करें।

ये भी पढ़ें 

'Govt Job कर रहा मुस्लिम दूसरी शादी करे तो..', ऐसे सवालों का जवाब देकर जाह्नवी वर्मा बनी UPPCS J Top...
 

tags
click me!