चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Sep 24, 2019, 4:28 PM IST
Highlights

वरिष्ठ भाजपा नेता चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की को एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है। उसपर जबरन वसूली की कोशिश का आरोप है। उसके आरोपों के आधार पर चिन्मयानंद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब एसआईटी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने की कोशिश के आरोपों की जांच कर रही है। 
 

शाहजहांपुर: एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे एसआईटी ने हिरासत में लिया, जो कि इस मामले की जांच कर रही है। 

यूपी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कानून की पढ़ाई कर रही पीड़िता को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ लेकर गई है। पीड़िता ने गिरफ्तारी से छूट के लिए शाहजहांपुर की स्थानीय कोर्ट में अपील की थी। लेकिन जब पीड़िता अपनी याचिका कोर्ट में लगाने के लिए जा रही थी तो पुलिस ने उसे रास्ते में रोका और अपने साथ ले गई। 

इस लड़की के खिलाफ पुलिस ने जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। 

इसके पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग वाली शाहजहांपुर की पीड़ित छात्रा की अर्जी पर किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया था। 

पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में इस लड़की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। उसके तीन साथियों को चिन्मयानंद से रंगदारी की धमकी के मामले में जेल भेजा जा चुका है। छात्रा ने चिन्मयानंद को 200 बार फोन किया है। जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है। 

उधर इस छात्रा के आरोपों के आधार पर एसआईटी ने अभी तक चिन्मयानंद को दोषी पाया है। लेकिन इसके साथ ही लड़की और उसके साथियों द्वारा पांच करोड़ की फिरौती वसूलने के मामले में संजय, विक्रम, सचिन के साथ छात्रा को भी दोषी पाया है। 

एसआईटी के पास फोन कॉल, कई टोल टैक्स नाकों की वीडियो क्लीप और कई तरह के फारेंसिक सबूत हैं।

click me!