mynation_hindi

हजारों फीट ऊपर था विमान और यात्री पहुंच गया दरवाजा खोलने...

Published : Sep 25, 2018, 12:42 PM IST
हजारों फीट ऊपर था विमान और यात्री पहुंच गया दरवाजा खोलने...

सार

दिल्ली से पटना जा रहे विमान में हवा में ऐसा कुछ हुआ कि सबकी सांसे अटक गई। एक यात्री ने हजारों फीट ऊपर हवाई जहाज का दरवाजा खोलने की कोशिश की। सहयात्रियों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद केबिन क्रू ने उसे पकड़ लिया।

दिल्ली— एयरबस A-320 पटना के लिए उड़ान पर थी। बीच सफर एक यात्री ने विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की। उसको ऐसा करते देख बाकी यात्रियों में हड़कंप मच गई। ऐसा उस शख्स ने अनजाने में किया था। घटना शनिवार 22 सितंबर की है।

यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था। इसी दौरान एक यात्री ने अनजाने में शौचालय की जगह बाहर निकलने का दरवाजा खोलने की कोशिश की। दिल्ली से आ रहे यात्री को पटना पहुंचने के बाद हिरासत में लिया गया लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया।

सीआईएसएफ ने इस युवक से पूछताछ करने के बाद बताया कि "उसने पहला दरवाजा खोल लिया था लेकिन केबिन के प्रेशर की वजह से दूसरा गेट नहीं खुला"। पूछताछ में उसने बताया, "गलती से इमर्जेंसी गेट खोलने की कोशिश की। ऐसा करने के पीछे मेरा कोई मकसद नहीं था"।


पटना हवाई अड्डा थाना अध्यक्ष मोहम्मद सनोवर खान ने सोमवार को बताया कि दिल्ली से आ रहे यात्री के बारे में पटना हवाई अड्डा प्राधिकार को सूचित किए जाने पर उसे हिरासत में लिया गया था। यात्री पहली बार हवाई जहाज से यात्रा कर रहा था। उसने शौचालय का दरवाजा खोलने की जगह गलती से बाहर निकलने का दरवाजा खोलने की कोशिश की।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि यात्री ने जानबूझकर या किसी पूर्व उद्देश्य से ऐसा नहीं किया था इसलिए उससे बांड पर हस्ताक्षर करवाकर जाने की अनुमति दे दी गयी।

थाना अध्यक्ष ने पटना शहर के कंकड़बाग निवासी यात्री के नाम का खुलासा नहीं किया। दरवाजा खोलने के यात्री के प्रयास से विमान में अन्य यात्री काफी डर गए थे।

(पीटीआई से इनपुट के साथ)

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश