खुशखबरी: यूपी में लगातार घट रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटे में 1,746 नए मामले आए सामने

By Team MyNationFirst Published Oct 19, 2020, 7:49 PM IST
Highlights

असल में राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों की जांच ज्यादा हो रही है। जिसके बाद राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। राज्य में पहली बार पिछले ढाई साल में कोरोना के सबसे कम मामले देखे गए ये पिछले 75 दिनों में सबसे कम मामले हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। पिछले दिनों रोजाना छह हजार से ज्यादा के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब इन मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। वहीं कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में भी काफी इजाफा हो रहा है। फिलहाल राज्य में कोरोना के 1,746 मामले सामने आए हैं। जो पिछले ढाई महीने में सबसे कम हैं।

असल में राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों की जांच ज्यादा हो रही है। जिसके बाद राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। राज्य में पहली बार पिछले ढाई साल में कोरोना के सबसे कम मामले देखे गए ये पिछले 75 दिनों में सबसे कम मामले हैं। राज्य सरकार का कहना है कि देश की सबसे ज्यादा आबादी होने के बावजूद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 21,495 पर रह गई है। जबकि अब तक 418685 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना की रिकवरी दर 91.65 प्रतिशत रह गई है।

जो देश के कुछ ही राज्यों में है। राज्य में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए हेल्पडेस्क बना रखी है। राज्य सरकार के मुताबिक राज्य में रविवार तक एक लाख 35 हजार 506 नमूनों की जांच की गई थी जबकि अब तक कुल एक करोड़ 31 लाख 47 हजार 388 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को कोरोना गाइड लाइन और मास्क लगाने की हिदायत भी दी गई है।

देश में कम हुए कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश के साथ ही देश में भी कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है।  वहीं केन्द्र सरकार का कहना है कि जल्द ही देश में कोरोना के मामलों में और ज्यादा कमी देखने को मिलेगी। इसके लिए जनता को जागरूक रहने की जरूरत है। क्योंकि ठंड बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

click me!