रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिलेंगी यह नई सुविधाएं

By Team MyNationFirst Published Nov 10, 2018, 4:34 PM IST
Highlights

यात्रियों को सफर के दौरान स्वच्छ, ताजा और पौष्टिक भोजन मिले इसलिए सरकार द्वारा रेल व उसकी पैंट्री में बदलाव किया जा रहा है। 

यात्रियों के लिए स्वर्णिम व उत्कृष्ट योजना से रेल कोच की सूरत बदली जा रही है। ट्रेन की बाहरी सूरत तो बदली जा ही रही है लेकिन साथ ही अब पैंट्री कार की भी रंगत बदलने की तैयारी चल रही है। यात्रियों को सफर के दौरान स्वच्छ, ताजा व पौष्टिक भोजन मिले इसलिए सरकार द्वारा रेल व उसकी पैंट्री में बदलाव किया जा रहा है। 

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है। बदलाव का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा और अगले तीन वर्षों में पैंट्री का हुलिया बदल दिया जाएगा और उसके खानपान में भी यात्रियों की शिकायतें दूर हो जाएंगी।

रेलवे को यात्रा अच्छी व स्वच्छ बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये का खर्च करना पड़ेगा। बता दें लगभग तीन साल में यह अभियान पूरा किया जाएगा। 

 • यात्रियों की अक्सर ट्रेनों की पैंट्री की सफाई को लेकर शिकायत रही है। इसके साथ वह भोजन की सुद्धी को लेकर भी सवाल उठाया करते हैं लेकिन अब यह समस्या भी दूर कर दी जाएगी।

 • इसके साथ ही यात्रियों को भोजन गर्म नहीं मिलता था क्योंकि पैंट्री में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए आग के उपयोग पर मनाही थी ताकि आग लगने का खतरा न हो। लेकिन अब इस चीज का भी खासा ध्यान रखा जाएगा ताकी यात्रियों को गर्म भोजन मिले। 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कई सारे कदम उठाए जाएंगे। जिसका रिजल्ट आपको तीन साल बाद देखने को मिल जाएगा। 
 

click me!