Gujarat News: सबसे बड़े ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, पाकिस्तानी नाव से 3300Kg. नशीली दवाएं जब्त, कीमत- 2000 cr.

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Feb 28, 2024, 01:22 PM ISTUpdated : Feb 28, 2024, 01:49 PM IST
Gujarat News: सबसे बड़े ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, पाकिस्तानी नाव से 3300Kg. नशीली दवाएं जब्त, कीमत- 2000 cr.

सार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भारतीय नौसेना और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की मदद से गुजरात के समुद्री तट पर संदिग्ध पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों द्वारा संचालित एक नाव को पकड़ा है। इस नाव से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है।

पोरबंदर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भारतीय नौसेना और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की मदद से गुजरात के समुद्री तट पर संदिग्ध पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों द्वारा संचालित एक नाव को पकड़ा है। इस नाव से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है। यह भारतीय उपमहाद्वीप में अब तक की नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है।

बरामद नशीली दवाओं की कीमत 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा
इन दवाओं का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 2,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। जब्त किए गए नशीले पदार्थों के भंडार पैकेट्स पर "पाकिस्तान का उत्पादन" प्रिंट है। बरामदगी में 3,089 किग्रा. कैनबिस, 158 किग्रा. मेथामफेटा माइन और 25 किग्रा. मॉर्फिन शामिल हैं। 

इनपुट के आधार पर दो दिन से नौ सेना का जहाज कर रह था निगरानी
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और इंडियन नेवी को एक निगरानी विमान से इनपुट मिले थे। उसी आधार पर दो दिनों से समुद्र में तैनात भारतीय नौसेना का निगरानी मिशन जहाज पर मौजूद टीम ने पाकिस्तान की तरफ से आ रही संदिग्ध नाव को भारतीय क्षेत्रीय जल में प्रवेश करते ही रोक लिया। अधिकारियों की टीम ने नाव में लादी गई सामग्रियों को चेक किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 

बरामद दवाओ के साथ चालक दल को पोरबंदर ले गई जांच टीम 
अधिकारियों को भरी मात्रा में नशीली दवाएं मिलीं। जिसके बाद चालक दल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही जहाज और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों की टीम जब्त की गई नाव, ड्रग्स और चालक दल के सदस्यों को पोरबंदर, गुजरात ले गई है। एनएसबी की टीम पकड़ी गई नाव और चालक दल का बैकग्राउंड चेक करने में लगी हुई है। नशीले पदार्थों की उत्पत्ति और गंतव्य के बारे में भी खोजबीन की जा रही है।

 

होम मिनिस्टर ने जांच एजेंसियों को दी बधाई
28 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण" को आगे बढ़ाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियां बधाई की पात्र है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल सोशल साइट पर एक पोस्ट में कहा, "यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस अवसर पर, मैं एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं।" भारतीय नौसेना ने पहले भी समुद्र में कई ऑपरेशनों में करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद की थी।

ये भी पढ़े....
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "ED के समन का सम्मान जरूरी, उसे किसी को भी बुलाने का है अधिकार"

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली