mynation_hindi

गुरुग्राम में छात्रा के एडमिशन फॉर्म पर लगाया न्यूड फोटो, बताया तलाकशुदा

Published : Jul 30, 2018, 12:16 PM IST
गुरुग्राम में छात्रा के एडमिशन फॉर्म पर लगाया न्यूड फोटो, बताया तलाकशुदा

सार

छात्रा ने मानेसर कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन के लिए साइबर कैफे से ऑनलाइन भरा था फार्म, कॉलेज में नंबर आने के बाद जब आईडी खोली तो फॉर्म में लगा हुआ था न्यूड फोटो 

कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म अगर आप साइबर कैफे में जाकर भरते हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि आपके प्रोफाइल और दस्तावेज से छेड़छाड़ हो सकती है। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है। यहां एक छात्रा ने मानेसर कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फार्म भरा था। कॉलेज में नंबर आने के बाद जब उसने अपनी आईडी खोली तो फॉर्म में उसके फॉर्म पर न्यूड फोटो लगा हुआ था। अब उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

धारूहेड़ा की रहने वाली एक छात्रा ने जून महीने में मानेसर कॉलेज में एडमिशन के लिए वहीं के एक साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा था। उसका कॉलेज में नंबर भी आ गया, लेकिन जब एडमिशन लेने के लिए उसने अपनी आईडी खोली, तो हैरान रह गई। फॉर्म में उसके फोटो से छेड़खानी कर न्यूड फोटो लगाया हुआ था। स्टेटस में सिंगल की जगह तलाकशुदा लिखा हुआ था। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी गलत था। छात्रा हैरान है कि यह कैसे हुआ। छात्रा के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ने भी इस फॉर्म को चेक किया, लेकिन किसी ने उसे इस बारे में जानकारी नहीं दी। अब साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। 

इस संबंध में पूछे जाने पर गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया कि छात्रा ने 26 जुलाई को यह शिकायत दर्ज कराई है। मामले को जांच के लिए साइबर शाखा के पास भेज दिया गया है। लड़की का एकाउंट हैक करके उसकी कुछ डिटेल में छेड़छाड़ की गई हैं। 

"

इस तरह लड़कियों का प्रोफाइल हैक करके उसमें छेड़छाड़ की जाती रहेगी तो प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित