बाढ़ से बच्चों को बचाने को पुलिसवाला बन गया 'हनुमान', हो रही है तारीफ

By Team MyNation  |  First Published Aug 11, 2019, 3:33 PM IST

गुजरात में बाढ़ का प्रकोप जारी है। हर जगह पानी ही पानी भरा हुआ है। यहां पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल अपने कंधे में दो बच्चियों को कमर से ऊपर तक भरे पानी से भरे सैलाब में लेकर जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पृथ्वीराज सिंह इन दो बच्चियों को दो किलोमीटर दूरी तक बाढ़ से बचाकर ले गए और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के कॉन्स्टेबल पृथ्वीराज सिंह उन दो बच्चियों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थे। जिन्होंने उन दोनों बच्चियों को अपने कंधे पर बैठाकर बाढ़ से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। अब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है और हर कोई उन्हें हनुमान कह कर संबोधित कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गुजरात में बाढ़ का प्रकोप जारी है। हर जगह पानी ही पानी भरा हुआ है। यहां पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल अपने कंधे में दो बच्चियों को कमर से ऊपर तक भरे पानी से भरे सैलाब में लेकर जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पृथ्वीराज सिंह इन दो बच्चियों को दो किलोमीटर दूरी तक बाढ़ से बचाकर ले गए और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।

उनकी इस तस्वीर को देखकर हर कोई ये कह रहा है कि हनुमान जी कंधे पर भगवान राम और लक्ष्मण को लेकर जा रहे हैं। उसकी फोटो और वीडियो की सोशल मीडिया में तारीफ हो रही है। चारों ओर सैलाब दिख रहा है और कमर तक भरे पानी में ही पुलिसकर्मी पृथ्वीराज सिंह ने दो किमी तक चलकर बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इस वायरल विडियो को देखकर हर कोई पृथ्वीराज सिंह जडेजा के साहस और समर्पण की तारीफ कर रहा है और इसे शेयर कर रहा है। गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है अभी तक सरकारी आकंड़ों के मुताबिक 19 लोगों की मौत की खबर है। लेकिन ये आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है।

RESPECT!!!!
A touching visuals of courage and dedication by Police Personnel ; Police constable Pruthviraj Sinh Jadeja rescues two children by walking one and a half kilometers in flood water. pic.twitter.com/0dqQ7ktVZu

— Doordarshan News (@DDNewsLive)

अभी भी बाढ़ में कई लोग फंसे हैं और उन्हें निकालने के लिए सेना, एनडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की मदद ली जा रही है। इसी बीच रेस्क्यू का एक ऐसा विडियो सोशल मीडिया में आया और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।

इस विडियो को देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कॉन्स्टेबल पृथ्वीराज सिंह जडेजा की तारीफ कर रहे हैं। यह विडियो गुजरात के मोरबी शहर का है और पृथ्वीराज सिंह जडेजा पुलिस कॉन्स्टेबल हैं, जो रेस्क्यू कर बच्चियों को कंधे पर ले जा रहे हैं। 

click me!