mynation_hindi

Haryana News: रिटायर्ड सैनिक-बेटी पर युवक ने आधी रात चाकू से किए 20 वार...फिर खुद का काट लिया गला

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 16, 2024, 07:45 AM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 10:47 AM IST
Haryana News: रिटायर्ड सैनिक-बेटी पर युवक ने आधी रात चाकू से किए 20 वार...फिर खुद का काट लिया गला

सार

हरियाणा की रेवाड़ी जिले में एक बदमाश ने रिटायर्ड मिलट्रीमैन और उनकी बेटी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ 20 वार करके लहूलुहान कर दिया। उसके बाद उसने वहीं पर उसी चाकू से खुद का गला भी रेत लिया। तीनों को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। 

रेवाड़ी। हरियाणा की रेवाड़ी जिले में एक बदमाश ने रिटायर्ड मिलट्रीमैन और उनकी बेटी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ 20 वार करके लहूलुहान कर दिया। जब पिता पुत्री घायल होकर फर्श पर गिर गए तो बदमाश दूसरे कमरे में चला गया। वहां उसने उसी चाकू से खुद का गला भी रेत लिया। तीनों को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां से उन्हें गुरूग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। 

आहट मिलने पर जगा परिवार, पहले पिता, फिर बेटी पर किया हमला
रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में गांव हांसावास निवासी फतेह सिंह (55) सेना से रिटायर्ड हैं। उनकी पत्नी सुदेश ने बताया कि घटना के समय घर में पति-पत्नी के अलावा उनकी 25 साल की बेटी सपना थी। गुरुवार की रात तीनों सो रहे थे। करीब 1:00 बजे आहट सुनकर फतेह सिंह जग गए। वह जब बाहर निकले तो देखा कि एक शख्स घर में घुसा है। उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। वह चिल्लाने लगे तो आवाज सुनकर पत्नी और बेटी भी बाहर निकल आई। सपना ने पिता को बचाना चाहा तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव में सुदेश को भी मामूली चोटे आईं।

दरवाजा बंद होने पर पकड़े जाने के डर से बदमाश ने खुद का काटा गला
सुदेश ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी जाग गए। पड़ोसियों ने घर का बाहर से दरवाजा बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दे दी। जिससे बदमाश घबरा गया। पकड़े जाने की डर से वह दूसरे कमरे में भाग गया। वहां उसने वॉशरूम में उसी चाकू से अपना खुद का गला काट लिया। गला काटने के बाद चाकू को गटर में डाल दिया। पुलिस जब पहुंची तो तीनों लहुलूहान बेहोश पड़े थे।

तीनों के बयान दर्ज होने के बाद ही स्पष्ट होगी घटना: डीसीपी जय  सिंह 
फतेह सिंह के भतीजे गौरव ने बताया कि बदमाश का नाम साहिल है। वह गुराबड़ा गांव का रहने वाला है। वह छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ था। सरपंच धर्मेंद्र ने बताया कि फतेह सिंह के सिर, पीठ, सीना और गर्दन पर गंभीर घाव है। सपना के चेहरे एवं हाथ में चाकू का घाव है। कोहली डीएसपी जय सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है। चोर चोरी की नियत से घुसा था या कोई और बात थी। यह तीनों घायलों का बयान दर्ज होने के बाद ही स्पष्ट होगा। 

ये भी पढ़ें.....
UP News: स्वागत बारात, द्वारपूजा, जयमाल...दुल्हन ने किया 7 फेरे से इंकार, शर्मिंदा होकर लौटा दूल्हा

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे