mynation_hindi

Haryana mass suicide: रेवाड़ी में दो बच्चों संग मां ने किया सुसाइड...3 महीने पहले पति ने लगा ली थी फांसी

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 02, 2024, 10:36 AM IST
Haryana mass suicide: रेवाड़ी में दो बच्चों संग मां ने किया सुसाइड...3 महीने पहले पति ने लगा ली थी फांसी

सार

रेवाड़ी शहर में  एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर लिया। पता चलने पर तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान तीनों ने अलग-अलग समय पर दम तोड़ दिया। तीनाें के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हरियाणा। रेवाड़ी शहर में  एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर लिया। पता चलने पर तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान तीनों ने अलग-अलग समय पर दम तोड़ दिया। तीनाें के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पति ने भी 3 महीने पहले सुसाइड कर लिया था। घर में बुजुर्ग सास भर बची है। 

तीनों ने जहर खाकर दी जान 
रेवाड़ी पुलिस के अनुसार शहर के नारनौल रोड स्थित राव तुलाराम विहार निवासी अनिल कुमारी (39) ने सोमवार शाम अपनी 18 वर्षीया बेटी स्वीटी और 12 वर्षीय बेटे ऋषभ के साथ घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जब तीनों की हालत बिगड़ी तो घर में मौजूद बुजुर्ग सास ने आस पड़ोस वालों को बुलाया। तीनों उल्टियां कर रहे थे। पड़ोसी तीनाें को पास के अस्पताल ले गए। जहां से तीनों को गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन तीनों को शहर के एक अन्य अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अनिल कुमारी और स्वीटी को मृत घोषित कर दिया। बेटे की हालत गंभीर बताते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया। गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में देर रात बेटे ऋृषभ ने भी दम तोड़ दिया।

घर में बची इकलौती सदस्य दादी गई थी सामान लेने
अनिल कुमारी के पड़ोसियों ने बताया कि घर में कुल 4 लोग थे। अनिल कुमारी की सास सोमवार शाम बाजार में कोई सामान लेने गई थी। पीछे से अनिल कुमारी ने बेटे और बेटी के साथ जहर खा लिया। बुजुर्ग महिला जब घर पहुंची तो तीनों लोग उल्टियां कर रहे थे। अनिल कुमारी के पति अमित कुमार ने 6 जनवरी 2024 को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अमित मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड होने के बाद गुरुग्राम में जॉब करता था। अमित की मौत के बाद से ही पूरा परिवार टूट चुका था। उसी सदमें में तीनों के भी आत्महत्या करने की चर्चा है। हालांकि अमित के सुसाइड करने के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें.....
UP News: सुबह जिनकी दर्ज हुई गुमशुदगी...रात में मिली उनकी लाशें...बुलंदशहर में फूफा-भतीजे की गला काटकर हत्या

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश