बीजेपी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी प्रदेश के नये सीएम बन गए हैं। कुछ ही घंटे पहले हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता सदन चुना गया था। शाम करीब 5:30 बजे हरियाणा के नये सीएम पद की शपथ ली।
Haryana Political News: हरियाणा में मंगलवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फिर कुछ घंटो के अंतराल में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। जिसमे नायब सिंह सैनी को नेता सदन यानी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शाम करीबन 5:30 बजे उन्होंने हरियाणा के नये सीएम पद की शपथ ली। आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार की सुबह बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने के बाद खट्टर ने पद से इस्तीफा दिया था। उधर, बीते दिन ही पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की यात्रा की थी। खट्टर के कामों की जमकर तारीफ भी की थी। उनके साथ अपनी मोटरसाइकिल यात्रा के पुराने अनुभव शेयर किए थे।
ये बने मंत्री
कौन हैं हरियाणा के नये सीएम नायब सिंह सैनी?
शुरुआती दिनों से ही खट्टर के करीबी हैं नायब
रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी राजनीतिक जीवन के शुरुआती दिनों से ही एक दूसरे को भली-भांति जानते हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में कुरूक्षेत्र से सैनी को टिकट दिलाने में भी खट्टर की अहम भूमिका मानी जाती है और चुनाव जीतकर नायब सिंह ने उनका भरोसा कायम रखा। लोकसभा चुनाव 2019 में दिए गए हलफनामे के अनुसार, नायब सिंह सैनी के पास कुल 33 लाख की संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 11 लाख रुपये की चल संपत्ति बताई गई थी। परिवार में मॉं कुलबंत कौर, बेटी वंशिका, बेटा अनिकेत सैनी हैं।