यूपी, दिल्ली और हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी

By Team MyNationFirst Published Aug 11, 2020, 1:49 PM IST
Highlights

मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 12 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है।  वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में तेज बारिश की आशंका है।

नई दिल्ली। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में कुछ घंटे तेज बारिश हो सकती है और वहीं अगले 24 घंटे में इन राज्यों में बारिश के आसार हैं। वहीं राजस्थान और पश्चिमी यूपी में गरज के बारिश होने की आशंका है।


मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 12 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है।  वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में तेज बारिश की आशंका है। पहाड़ी राज्यों में तेजी बारिश के कारण भूस्खलन भी हो सकता है। वहीं देश के पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जबकि कर्नाटक और केरल में बारिश के कारण हालत काफी हद तक खराब हैं।


मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि राज्य के कई इलाकों में आज और कल कई स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के करीब से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन के कारण राज्य में तेज बारिश हो सकती है। जबकि मध्य प्रदेश के उतरी हिस्सों में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते 2 दिनों तक बारिश होगी।  इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। वहीं हरियाणा में अगले दो दिनों तक तेज बारिश हो सकती है राज्य में मानसून पूरी तरह से छा गया है। वहीं मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही राज्य के  का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने मंगलवार को तीन जिलों पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 14 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 
 

click me!