mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर में 110 करोड़ की हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:39 AM IST
जम्मू-कश्मीर में 110 करोड़ की हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार

सार

एनसीबी ने ड्रग्स की यह खेप एक सैंट्रो कार से पकड़ी है। इसे कश्मीर के हंदवाड़ा से पंजाब के जालंधर ले जाया जा रहा था। आरोपियों की पहचान बशीर अहमद मीर, फिरोज अहमद शेख, वसीम अहमद भट और परमजीत सिंह के रूप में हुई है। 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के लखनपुर इलाके से 22 किलो उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन कश्मीर और एक पंजाब के तरनतारन का निवासी है। अंतराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 110 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

एनसीबी ने ड्रग्स की यह खेप एक सैंट्रो कार से पकड़ी है। इसे कश्मीर के हंदवाड़ा से पंजाब के जालंधर ले जाया जा रहा था। आरोपियों की पहचान बशीर अहमद मीर, फिरोज अहमद शेख, वसीम अहमद भट और परमजीत सिंह के रूप में हुई है। 

एनसीबी ने जम्मू से पकड़े गए 3 आरोपियों से मिली सूचना पर ही पंजाब के तरनतारन जिले से परमजीत सिंह को 17 लाख रुपये की नकदी और एक गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। 

इन चार गिरफ्तारियों के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को कई और कनेक्शन मिलने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर पुलिस नशे के सौदागरों के आतंकियों से कनेक्शन  भी खंगालने में लगी है, क्योंकि नोटबंदी के बाद कैश की कमी को पूरा करने के लिए आतंकी ड्रग्स तस्करी का सहारा ले रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे