Himachal Assembly By Election: कांग्रेस के इन बागियों को BJP ने थमाया टिकट, जाने क्या है अंकगणित

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 26, 2024, 1:49 PM IST
Highlights

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए 26 मार्च को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इसमें अहम बिंदु ये हैं कि बीजेपी ने कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिए हैं। 

शिमला। भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए 26 मार्च को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इसमें अहम बिंदु ये हैं कि बीजेपी ने कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिए हैं। 

ये हैं 6 कैंडीडेटों के नाम
बीजेपी की लिस्ट के अनुसार  धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों को चुनावी दंगल में उतारा गया है।

निर्दलीयों के बारे में नहीं हो पाया है फैसला
बताते चलें कि गत शनिवार को 3 निर्दलीय और कांग्रेस के 6 बागी विधायक दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए थे। उस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मत्री अनुराग ठागुर  और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के सभी 6 विधायक अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। जिसके बाद यह उपचुनाव कराया जा रहा है। हालांकि अभी 3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी नहीं दी है। इसलिए इन शीटों के चुनावी शेड्यूल भी नहीं तय हुए हैं।

40 विधायकों वाली कांग्रेस के पास बचे 34 MLA
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 68 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के  40 विधायकों ने जीत दर्ज की थी। भाजपा के 25 विधायक जीते थे। 3 सीटों पर निर्दलियों ने विजय पताका फहराई थी। वित्त विधेयक पारित करते समय व्हिप जारी करने के बावजूद सदन में मौजूद न होने पर कांग्रेस ने अपने 6  विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। इस दौरान 3 निर्दलियों ने भी इस्तीफा दे दिया था। अगर सभी का इस्तीफा मंजूर कर लिया जाता है तो विधानसभा में 59 विधायक बचेंगे। 

7वें चरण में 1 जून को होगा मतदान
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों के लिए  7वें चरण में 1 जून को वोटिंग। इसी दिन 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी कराया जाएगा।  4 जून को नतीजे घोषित हो जाएंगे। प्रदेश में 7 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई है। नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मई को होगी। 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 6 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भी यही प्रक्रिया लागू रहेगी।

ये भी पढें.....
Indo-Pak Lesbian Couple Split: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मलिक-अंजली चक्र की 5 साल बाद रहे जुदा

 

click me!