जेएनयू में हुई हिंसा के लिए हिंदू रक्षा दल ने जिम्मेदारी, जानें कौन है पिंकी चौधरी

By Team MyNation  |  First Published Jan 7, 2020, 7:44 AM IST

सोमवार रात को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ले रहे हैं। पिंकी चौधरी खुद को हिंदू रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हैं। इससे पहले पिंकी चौधरी आम आदमी पार्टी के कार्यालय में हुए हमले के लिए जेल जा चुके हैं। हालांकि इस वीडियो की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। 

नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार रात को हुए हमले की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल के नाम के संगठन ने दी। इस संगठन के अध्यक्ष ने दावा किया है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि अभी पुलिस इस मामले की जांच रही है। इसके लिए सोमवार रात को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ले रहे हैं।

पिंकी चौधरी खुद को हिंदू रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हैं। इससे पहले पिंकी चौधरी आम आदमी पार्टी के कार्यालय में हुए हमले के लिए जेल जा चुके हैं। हालांकि इस वीडियो की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन शालीमार गार्डन में रहने वाले पिंकी चौधरी ने ये दावा किया है कि जेएनयू में हुए हमले में उनके संगठन का हाथ है।

जो वीडियो सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पिंकी चौधरी कह रहे हैं जो भी देश के खिलाफ गतिविधियां करेगा उसके खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी। वीडियो में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी कह रहे हैं कि कई सालों से जेएनयू कुछ ऐसे दलों का अखाड़ा बना हुआ है जो हिंदू धर्म के खिलाफ बोलता है और ये धर्म के खिलाफ बोलना सही नहीं है।  इस हमले को हमने अंजाम दिया है और इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं।

गौरतलब है कि रविवार की शाम को जेएनयू में घुसकर करीब चार दर्जन लोगों ने छात्रों और छात्रों पर हमले कर दिए थे और इसमें कई लोग घायल हो गए थे। हालांकि हमले के लिए वाम दलों और भाजपा समर्थित छात्र संगठन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। हालांकि कल ही एबीवीपी ने कहा कि वाम दलों के छात्र संगठनों ने बाहर से लोगों को बुलाकर इस हमले को अंजाम दिया है। 
 

click me!