जानें क्यों बाजार में बीस फीसदी सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं एसी-फ्रिज

By Team MyNationFirst Published Mar 26, 2019, 4:22 PM IST
Highlights

फ्रिज और एसी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि बाजार में फ्रिज और एसी कीमत 20 प्रतिशत कम हो गयी है। हालांकि बाजार में इस साल खरीदार कम हैं।

नई दिल्ली | फ्रिज और एसी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि बाजार में फ्रिज और एसी कीमत 20 प्रतिशत कम हो गयी है। हालांकि बाजार में इस साल खरीदार कम हैं। लेकिन माना जा रहा है कि अगले महीने से बाजार में फ्रिज और एसी की कीमतों में बढ़ती गरमी के साथ-साथ बढ़ती मांग के कारण उछाल आ सकता है हालांकि बजट में बिजली और इलेक्ट्रॉनिक के उपकरणों पर टैक्स घटा दिया गया है।

असल में इस साल गर्मी देरी से पड़ रही है। जिसके कारण बाजार में ग्राहकों की कमी है। लिहाजा निर्माता कंपनियों और डीलर्स ने फ्रिज और एसी की कीमतों में 20 फीसदी तक की कमी की है। यही नहीं कई कंपनियां तो ग्राहकों को गिफ्ट भी दे रही हैं। ताकि वह आकर्षित हो सके।  बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर गर्मी तेज होगी तो मांग में उछाल आएगा। लेकिन अभी तक गर्मी उस तेजी से नहीं बढ़ी जिस तरह से पिछले सालों के दौरान बढ़ जाती थी।

इसका असर सीधे तौर पर फ्रिज, एसी और इंवर्टर बनाने वाली कंपनियों की बिक्री पर पड़ा है। बिक्री कम होने के कारण कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभा रही हैं और आकर्षक गिफ्ट भी दे रही हैं। गर्मी की शुरुआत होम अप्लायंसेस कंपनियों के कारोबार पर असर डाल सकता है और इसके बाद इनकी कीमतों में उछाल आ सकता है। जानकार बताते हैं कि मौसम की वजह से एसी और फ्रिज की बिक्री अभी गति नहीं पकड़ पा रही है।

इसके कारण कंपनियों की बिक्री पर असर पड़ा है। यही नहीं इन कंपनियों के स्टॉक पर भी असर देखने को मिला है। जानकार कहते हैं कि कुछ समय से बाजार में भी अनिश्चितता का माहौल रहा है और फिलहाल उत्पाद की बिक्री में तेजी लाना एक चुनौती है। हालांकि कंपनियों का मानना है कि गर्मी के शुरू होते ही दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में बिक्री बढ़ने लगी है। लेकिन उत्तर भारत में अभी भी बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ है।

click me!