दिल्ली में भूख से मर गई बेरोजगार रिक्शा चालक की तीन बेटियां

By Team Mynation  |  First Published Jul 26, 2018, 9:21 AM IST

शुरुआती जांच से पता चला कि तीनों ने शनिवार से कुछ नहीं खाया था। पुलिस के मुताबिक, बच्चियों का पिता भी मंगलवार से गायब है। उनकी मां की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। किराया न चुका पाने के चलते परिवार को मंडावली में उनके मकान मालिक ने घर से निकाल दिया था।

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक रिक्शाचालक की तीन बच्चियों ने भूख के चलते दम तोड़ दिया। बच्चियों की उम्र दो, चार और आठ साल थी। पुलिस ने शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तीनों बच्चियों की मौत भूख से होने की पुष्टि की है। हालांकि उसे अब भी लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल के डॉक्टरों की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 

पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने तीनों बच्चियों को अचेत अवस्था में पड़े देखा। उन्हें तुरंत एलबीएस अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी पूर्व पंकज कुमार सिंह ने कहा, 'जब पड़ोसी घर में पहुंचे तो बच्चियां बेसुध पड़ी थीं। उनकी मां भी घर में ही थी, लेकिन उसे कुछ पता नहीं था।'

पुलिस अधिकारी ने बताया, जांच के दौरान घर से कुछ दवाइयां मिली हैं, बच्चियां कुछ दिन से ये दवाइयां खा रही थीं। 'किराया न देने पर परिवार को घर से निकालने वाले मकान मालिक को भी जांच के लिए बुलाया गया है।'

पंकज सिंह के मुताबिक, परिवार कुछ दिन पहले ही मंडावली आया था। वे एक रिश्तेदार के साथ रह रहे थे। बच्चियों का पिता रिक्शा चलाता है। वह भी मंगलवार सुबह से गायब है। पुलिस का कहना है कि बच्चियों की मां मानसिक रूप से बीमार है। वह बच्चों की देखभाल करने की स्थिति में नहीं थी। 

पुलिस के मुताबिक, मामले की अभी जांच चल रही है, क्योंकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं एलबीएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अमिता सक्सेना ने कहा कि अस्पताल द्वारा किए गए पहले पोस्टमार्टम में बच्चियों की मौत भूख से होने की पुष्टि हुई है। बच्चियों के पेट में खाना नहीं था। संभव है कि उन्होंने शनिवार से कुछ नहीं खाया था। इस बीच, दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

click me!