पति ने 71 भेड़ों के बदले कर दिया पत्नी का सौदा, पंचायत ने सुनाया फरमान प्रेमी के संग रहेगी महिला

Published : Aug 18, 2019, 09:36 AM IST
पति ने 71 भेड़ों के बदले कर दिया पत्नी का सौदा, पंचायत ने सुनाया फरमान प्रेमी के संग रहेगी महिला

सार

पिपराइच क्षेत्र में एक महिला का एक दूसरे युवक के साथ प्रेम संबंध थे जबकि महिला शादीशुदा थी। कुछ दिन पहले ही महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। लेकिन बाद में अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। इसके बाद ये मामला वहां की पंचायत के पास पहुंचा और पंचों ने बैठक बुलाई। जिसमें महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए रजामंदी दी तो पति ने भी पत्नी को छोड़ने का फैसला कर दिया। इसके बाद ये तय हुआ कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के बदले उसके पति को 71 भेड़ें देंगा।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी का सौदा 71 भेड़ों में कर दिया। इसके लिए पंचायत ने फैसला सुनाया था, जिसके बाद युवक की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रहने के बदले उस युवक को 71 भेड़ें देनी पड़ी। फिलहाल ये मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

असल में ये मामला गोरखपुर के पिपराइच का है। जानकारी के मुताबिक पिपराइच क्षेत्र में एक महिला का एक दूसरे युवक के साथ प्रेम संबंध थे जबकि महिला शादीशुदा थी। कुछ दिन पहले ही महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। लेकिन बाद में अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। इसके बाद ये मामला वहां की पंचायत के पास पहुंचा और पंचों ने बैठक बुलाई।

जिसमें महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए रजामंदी दी तो पति ने भी पत्नी को छोड़ने का फैसला कर दिया। इसके बाद ये तय हुआ कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के बदले उसके पति को 71 भेड़ें देंगा। जिसको लेकर महिला का पति सहमत हो गया है। इसके बाद उस महिला के पति को भेड़े दे दी गई।

लेकिन इस मामले में मामला और  दिलचस्प हुआ जब प्रेमी के पिता ने भेड़ों की वापसी के लिए महिला को उसके पति लौटाने की बात कही। इसके बाद ये विवाद बन गया क्योंकि पति पत्नी को लेने के लिए तैयार नहीं है और उसकी पत्नी अपने प्रेमी को छोड़ने के भी तैयार नहीं है।

लेकिन मामला अब भेड़ों का है। क्योंकि प्रेमी का पिता उसे वापस मांग रहा है जबकि पति उसे देने के लिए मना कर रहा है। इसके बाद ये मामला जिले के खोराबार पुलिस के पास पहूंचा। जानकारी के मुताबिक पिपराइच क्षेत्र का एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया।

इसके बाद पिपराइच थाने पर दोनों पक्ष बुलाए गये। इसके बाद महिला ने प्रेमी का हाथ थामा और उसके साथ चली गई। इसके बाद प्रेमी और महिला के पति के बीच विवाद हो गया और उसके बाद पंचायत बैठी। पंचायत ने युवक की पत्नी की कीमत 71 भेड़ लगाई।

युवती का प्रेमी पंचायत द्वारा तय की गयी कीमत के लिए तैयार हो गया। उसने पंचायत के सामने अपनी प्रेमिका के पति को 71 भेड़े दीं और प्रेमिका को लेकर चला गया। लेकिन प्रेमी के पिता द्वारा विरोध करने के बाद ये मामला फिर थाने पहुंचा लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली