विश्व कप: आज का मैच वॉशआउट हुआ तो न्यूजीलैंड से अधिक भारत को होगा नुकसान।

By Team MyNation  |  First Published Jun 13, 2019, 3:02 PM IST

भारत ने अपने पिछले आठ वनडे मैचों में से छह में न्यूजीलैंड को हराया है, लेकिन टीम को टूर्नामेंट से ठीक पहले अभ्यास मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। 

आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुकें हैं। आज ट्रेंट ब्रिज में भारत न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है। जहाँ एक बार फिर से ख़राब मौसम की आसार चल रहे हैं।  बीबीसी के मौसम चैनल के अनुसार, गुरुवार को, नॉटिंघम में दिन भर वर्षा होने की संभावना अधिक है।


अभी फिलहाल मैच होने के आसार हैं लेकिन बारिश के कभी भी शुरू होने से एक और मैच के वॉशआउट होने की सम्भावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता है। लेकिन अगर मैच रद्द हुआ तो इससे न्यूजीलैंड से अधिक भारत को नुकसान होगा, क्योंकि न्यूज़ीलैण्ड की टीम पहले ही तीन जीत के साथ लीडरबोर्ड में सबसे ऊपर हैं। और अगर मैच रद्द होने से नूज़ीलैण्ड और भारत दोनों को एक-एक पॉइंट मिलता है तो न्यूज़ीलैण्ड को सेमिफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए केवल 2 और मैच जीतने होंगे।

हालांकि, भारत के लिए मैच रद्द होना एक अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि उन्होंने अभी सिर्फ दो गेम खेले हैं और जीते हैं अब भारत के लिए रद्द होने की स्तिथि में क्या यह एक अंक प्राप्त होना कहा जायेगा या एक अंक खोना? 

भारत ने अपने पिछले आठ वनडे मैचों में से छह में न्यूजीलैंड को हराया है, लेकिन टीम को टूर्नामेंट से ठीक पहले अभ्यास मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। 

लेकिन अगर मैच होता है तो ख़राब मौसम में न्यूज़ीलैंड की स्विंग गेंदबाज़ी भारत के लिए खतरा साबित हो सकती है और ऐसे परिस्थितियों में यदि उन्हें न्यूज़ीलैण्ड के साथ एक अंक शेयर भी करना पड़े तो भारतीय टीम के लिए ज़्यादा अफ़सोस की बात नहीं होगी।

click me!