ये खबर है आपके लिए जरूरी: शराब के शौकिन हैं तो सेनेटाइजर से रहें सतर्क, पड़ सकता है महंगा सौदा

By Team MyNationFirst Published Jul 11, 2020, 9:34 AM IST
Highlights

डॉ. अवनीश डिसूजा के मुताबिक  ज्यादा शराब पीने के आदी लोग शराब से छुटकार पाने के लिए कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा इस्तेमाल से ऐसी दवाएं शरीर में नकारात्मक असर डालती हैं। क्योंकि क्योंकि सेनेटाइजर में 70 प्रतिशत एल्कोहल होता है।

नई दिल्ली। अगर आप शराब के शौकिन हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि शराब पीने वालों के लिए सेनेटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है और माना जा रहा है कि इससे सांसों में दिक्कत हो सकती है। भारतीय चिकित्सकों के एक अध्ययन में पाया गया है कि सेनेटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से शराब पीने वालों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और स्थिति खराब हो सकती है। लिहाजा अगर आप शराब के पीने के आदी हैं तो सेनेटाइजर का इस्तेमाल सोचसमझ कर रहें।

मुंबई में लोकमान्य तिलक मेडिकल कालेज के डॉ. अवनीश डिसूजा के मुताबिक  ज्यादा शराब पीने के आदी लोग शराब से छुटकार पाने के लिए कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा इस्तेमाल से ऐसी दवाएं शरीर में नकारात्मक असर डालती हैं। क्योंकि क्योंकि सेनेटाइजर में 70 प्रतिशत एल्कोहल होता है।  उनका कहना है कि इस तरह की दवा लेने के बाद अगर शराब की थोड़ी मात्रा पी जाए तो भी उल्टी, सिरदर्द और सांस में तकलीफ होने लगती है।

लिहाजा लोगों को एल्कोहलयुक्त पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इन दवाओं के लेने से खतरा हो सकता है।  उनका कहना है कि सेनेटाइजर में 70 प्रतिशत एल्कोहल होता है और इसके कारण दवा लेने वालों को सिरदर्द, उल्टी, हाई ब्लडप्रेशन हो सकता है। इसके कारण कई बार स्थिति काफी खतरनाक भी हो सकती है।  

डॉ. डिसूजा ने अपने शोध में एक शोध का जिक्र किया है। उनके मुताबिक एक मरीज सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल लाया गया और उसमें शराब पीने के लक्षण थे। लेकिन जब मरीज की सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया तो तो उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। बाद में पता चला कि मरीज पिछले तीन साल से डाइसल्फिरैम दवा ले रहा है। लिहाजा उसे बात में सलाह दी गई कि या तो वह शराब छोड़ दे या फिर सेनेटाइजर का इस्तेमाल बंद कर दे।
 

click me!