यदि आपके वाहन के दस्तावेज 9 महीने पहले समाप्त हो चुके हैं, तो दिल्ली सरकार दे रही है ये अवसर

By Team MyNation  |  First Published Nov 11, 2020, 7:17 PM IST

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा कि वाहन मालिक 31 दिसंबर 2020 को दस्तावेज़ को नवीनीकृत कर सकते हैं। 
 

नई दिल्ली। कोरोना और लॉकडाउन के दौरान, बहुत सारे वाहन मालिकों के दस्तावेज़ फिटनेस, पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) आरसी और प्रदूषण के प्रमाण पत्र जैसे समाप्त हो गए थे। हालांकि, लॉकडाउन के कारण वे नवीनीकरण नहीं कर सके। दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों को एक बड़ा मौका दिया है। सरकार का कहना है कि अगर किसी की कार के दस्तावेज (मोटर वाहन संबंधी दस्तावेज) फरवरी 2020 में या उसके बाद किसी भी समय समाप्त हो गए थे और उन्हें नवीनीकरण नहीं मिला था, तो अब वे कर सकते हैं। इसके लिए 31 दिसंबर की समय सीमा तय की गई है। हालाँकि, केंद्र सरकार ने भी इस तरह की छूट का पत्र जारी किया है।

 दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा कि वाहन मालिक दस्तावेज़ को 31 दिसंबर 2020 को नवीनीकृत कर सकते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने कोरोना-लॉकडाउन के मद्देनजर एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि वाहनों से संबंधित समाप्त हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट और अन्य दस्तावेजों की वैधता को 31 मार्च 2010 तक बढ़ा दिया गया है। । दिल्ली सरकार ने इसे दोहराया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना-लॉकडाउन के कारण एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि समाप्त हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, फिटनेस प्रमाणपत्र, परमिट और अन्य दस्तावेजों की वैधता 30 जून 2020 तक बढ़ाई जा रही है। सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया था जून तक कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति में सुधार नहीं होने तक फिर से छूट। मंत्रालय ने फिर से एक आदेश जारी करते हुए कहा कि समय सीमा समाप्त दस्तावेजों को 30 सितंबर 2020 तक वैध माना जाएगा। फिर तीसरी बार सरकार ने इस सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दिया। अब, लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए, दिल्ली सरकार ने फिर से दोहराया।


 

click me!