mynation_hindi

सोनिया और पवार के बीच होगी अहम बैठक, उद्धव को मिलेगा महाराष्ट्र का राज

Published : Nov 16, 2019, 07:58 PM IST
सोनिया और पवार के बीच होगी अहम बैठक, उद्धव को मिलेगा महाराष्ट्र का राज

सार

लेकिन अब ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई में एनसीपी और कांग्रेस की मिलकर सरकार बन रही है। सरकार के मुखिया शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे होंगे। वहीं एक एनसीपी  का और एक कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री होगा वहीं विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस का होगा।

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच कल अहम बैठक होगी। जिसमें महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बातचीत के साथ ही अन्य राज्यों में आगे की रणनीति तैयार की जाएगा। अगले महीने झारखंड में चुनाव होने हैं। जहां यूपीए मिलकर चुनाव लड़ रही है।

लेकिन अब ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई में एनसीपी और कांग्रेस की मिलकर सरकार बन रही है। सरकार के मुखिया शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे होंगे। वहीं एक एनसीपी  का और एक कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री होगा वहीं विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस का होगा। हालांकि माना जा रहा है कि राज्य में शिवसेना और एनसीपी को समान विभाग मिलेंगे जबकि कांग्रेस को इन दोनों दलों से कम विभाग आवंटित किए जाएंगे।

वहीं अब राज्य में सरकार को लेकर कल एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ये भी हो सकता कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात सोनिया गांधी से हो। हालांकि अभी तक शिवसेना प्रमुख की सोनिया गांधी के दूत अहमद पटेल से मुलाकात हो चुकी है और राज्य में सरकार चलाने के फार्मूले पर भी बात हो चुकी है। उधर आज शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक बार फिर कहा कि राज्य अगली सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे।

गौरतलब है कि आज एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं को राज्यपाल से मुलाकात करनी थी। लेकिन बाद में ये मुलाकात टल गई है। हालांकि इन तीनों दलों के नेताओं के बीच सीएमपी बन गया है। जिसके तरह राज्य में जिस फार्मूले के तहत सरकार चलेगी। उसे तीनों ही दलों ने मान्य किया है।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे