भारत को दहलाने के लिए इमरान खान सरकार आतंकियों को दे रही है हिंदी की 'कोचिंग'

By Team MyNationFirst Published Sep 21, 2019, 8:29 AM IST
Highlights

ये कोचिंग कराची में क्लिफटन के डिफेंस हाउसिंग एरिया के पास एक मदरसे में दी जा रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक डी कंपनी दे रही है। इस इलाके में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और उसका भाई अनीस इब्राहिम रहते हैं। गौरतलब है कि भारत के मुंबई में जब पाकिस्तानी आतंकियों ने 26/11 हमलों को अंजाम दिया था तो उन्हें हिन्दू पहनावे के साथ भेजा गया था। ताकि उनके पहनावे पर किसी को शक न हो।

नई दिल्ली। पाकिस्तान भारत में आतंकी हमलों के लिए नए नए तरीके अपना रहा है। पाकिस्तान भारत में घुसपैठ के लिए नए रास्तों की तलाश कर रहा है तो अब वह भारत को दहराने के लिए आतंकियों को हिंदी की कोचिंग भी दे रहा है। ताकि भारत में उन्हें कोई पहचान न सके। इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई दाऊद गिरोह की मदद ले रही है।

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के  बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। लिहाजा वह भारत के लिए नयी-नयी साजिशें रच रहा है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान के मंसूबे सुरक्षा बलों ने नाकामयाब किए हैं। लेकिन पाकिस्तान लगातार  कोशिशें कर रहा है। पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में आतंकियों को प्रवेश कराने के लिए बैट और स्पेशल कमांडों की मदद ले रहा है। हालांकि इसमें अभी तक उसको ही नुकसान हुआ है।। क्योंकि भारतीय सेना ने कई कमांडो को मार गिराया था पाकिस्तान पिछले दिनों सफेद झंडा दिखाकर उनके शवों को ले गया।

सेना को खुफिया सूत्रों से जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक पाकिस्तान  में खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में आतंकियोयं को हिंदी सिखाई जा रही है। इन आतंकियों को कराची में हिंदी भाषा कोचिंग दी जा रही है। ये कोचिंग कराची में क्लिफटन के डिफेंस हाउसिंग एरिया के पास एक मदरसे में दी जा रही है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक डी कंपनी दे रही है। इस इलाके में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और उसका भाई अनीस इब्राहिम रहते हैं।

गौरतलब है कि भारत के मुंबई में जब पाकिस्तानी आतंकियों ने 26/11 हमलों को अंजाम दिया था तो उन्हें हिन्दू पहनावे के साथ भेजा गया था। ताकि उनके पहनावे पर किसी को शक न हो। लिहाजा आतंकियों को हिंदी सिखाकर भारत में  भेजने का प्रयास किया जा रहा है। ये भी हो सकता है कि आतंकी दूसरे भेष और किसी अन्य देश के जरिए भारत में पहुंचे। लिहाजा पाकिस्तान किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है।a

click me!