mynation_hindi

आतंकियों पर नहीं ट्रेन पर रोक लगा रहे हैं इमरान खान

Published : Feb 28, 2019, 01:51 PM ISTUpdated : Feb 28, 2019, 02:14 PM IST
आतंकियों पर नहीं ट्रेन पर रोक लगा रहे हैं इमरान खान

सार

पाकिस्तान अपने यहां आतंकियों की गतिविधियों पर रोक नहीं लगा पा रहा है। लेकिन रेल सेवा पर जरुर अपना गुस्सा उतार रहा है। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने दोनो देशों को जोड़ने वाला समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा रोक दी है। 

भारत पाकिस्तान तनाव के कारण समझौता एक्सप्रेस रोक दी गई है। यह ट्रेन अगली नोटिस तक निलंबित रहेगी। यह फैसला पाकिस्तान सरकार ने लिया है।  पाकिस्तान ने भारत को समझौता एक्सप्रेस रद्द करने की अधिकारिक सूचना भेजी है, लेकिन इसमें इस कार्रवाई के पीछे की वजह नहीं बताई गई है। 

 हालांकि ट्रेन रोके जाने की वजह से भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ के यात्री परेशान हैं। समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार और बृहस्पतिवार को  लाहौर से रवाना होती है। आज इस ट्रेन के कैंसिल होने की वजह से अटारी स्टेशन पर 42 यात्री फंसे हुए हैं।  इनमें 40 पाकिस्तानी नागरिक हैं और दो भारतीय हैं।  इन यात्रियों को अटारी से पाकिस्तान रवाना किए जाने पर विचार किया जा रहा है। 

यह भी पढ़िए- पाकिस्तान कुछ इस तरह बचा रहा है अपनी इज्जत

पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा को अगला नोटिस जारी होने तक रोक दिया गया है।  सप्ताह में दो बार चलने वाली इस ट्रेन के जरिए लाहौर से 16 यात्रियों को रवाना होना था। यह ट्रेन कराची से तो रवाना हुई लेकिन इसे लाहौर स्टेशन पर रोक दिया गया। 

यह भी पढ़िए- इमरान के खिलाफ पाकिस्तान में बनने लगा माहौल

समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3 टियर कोच होता है। इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई 1976 को की गई थी। 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश