करोड़ो साल पुराने उल्का पिंड से बनाई गई हैं ये पिस्तौलें, नीलामी की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Published : Jul 10, 2019, 10:33 AM IST
करोड़ो साल पुराने उल्का पिंड से बनाई गई हैं ये पिस्तौलें, नीलामी की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

सार

अमेरिका में दो पिस्तौलों की नीलामी लगभग 10 करोड़ में हो सकती हैं। क्योंकि यह कोई आम पिस्तौल नहीं बल्कि करोड़ो साल पुराने उल्का पिंड से बनाई गई हैं।   

डलास: दो अनोखी पिस्तौलों की नीलामी की खबर अमेरिका के डलास में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।  दरअसल, दोनों पिस्तौलों की कीमत करीबन 10 करोड़ रुपए लगाई गई है। जिसकी खास वजह ये है कि ये पिस्तौलें 4500 करोड़ साल पुराने उल्का पिंड से तैयार की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्योनियोनॉलुस्टा धरती पर गिरे सबसे पहले उल्का पिंड में से एक हैं, जिससे ये पिस्तौलें बनाई गई है। इसकी  नीलामी 20 जुलाई को अमेरिका का हैरिटेज ऑक्शन हाउस होनी है। 

न्योलियोनॉलुस्टा नाम के उल्कापिंड से तैयार की गई

न्योलियोनॉलुस्टा नाम के इस उल्कापिंड को स्वीडन में साल 1906 में खोजा गया था। इस उल्कापिंड से दो पिस्तौलें बनाई गई है। अब इनको नीलामी के लिए रखा गया है। लगभग 6 करोड़ से इन पिस्तौलों की नीलामी शुरू होगी।  इन दोनों पिस्तौलों का ज्यादातर हिस्सा उल्कापिंड से तैयार हुआ है। नीलामी हाउस की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन पिस्तौल के बारे में लिखा गया है, कि इसे 1911 की मशहूर कोल्ट पिस्टल से प्रभावित होकर तैयार किया गया है। इन पिस्तौलों को तैयार करने में ऐसा लग रहा था जैसे कार्बन स्टील, एल्युमीनियम और स्टील में हीरे मिलाया जा रहा हो। 
 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ