सपा नेता आज़म खान के ठिकानों पर Income Tax की रेड

By Kavish AzizFirst Published Sep 13, 2023, 10:45 AM IST
Highlights

सपा नेता आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनके ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम का छापा चल रहा है। बुधवार की सुबह अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज खंगालने के लिए इनकम टैक्स के अफसर रामपुर मेरठ गाजियाबाद सहारनपुर सीतापुर लखनऊ में छापा मारने  पहुंचे जहां बहुत सारी कमियां पाई गई। रामपुर स्थित आजम खान के आवास  पर बड़ी तादाद में उनके समर्थक भी पहुंच रहे हैं।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, सहारनपुर,  लखनऊ तक उनके कई ठिकानो पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स की एक टीम आज़म खान के रामपुर स्थित आवास पहुंची है जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आजम खान ने जो हलफनामा कोर्ट में दिया था उसमें कई कमियां पाई गई थीं।

बैंक डिटेल में पाईं गई  गड़बड़ियां 

सूत्रों के मुताबिक आजम खान और उनके रिश्तेदारों से जुड़े सभी बैंक एकाउंट्स भी खंगाले जा रहे हैं। आज़म खान ने अपने पूरे परिवार का हलफनामा दिया था जिसमे  बैंक डिटेल भी थी। उसमें बहुत सारी गड़बड़ियां थीं।  इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स टीम ने कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। रामपुर स्थित उनके आवास का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी तादाद में आज़म खान के समर्थक उनके आवास पर पहुँच रहे हैं।  
सूत्रों के मुताबिक, आजम खान के मौलाना अली जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के घर पर छापा  पड़ा है।आजम के अलावा एमएलए नसीर खां, गाजियाबाद में एकता कौशिक, अब्बदुलाह के दोस्त अनवार और सलीम के रामपुर वाले घर पर छापेमारी हुई है।



हटाई गई Y कैटेगरी सुरक्षा
जबसे प्रदेश में योगी सरकार आई है आज़म खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं कुछ महीने पहले उनकी वाई कैटेगरी की सुरक्षा हटा ली थी।  इसके बाद उनकी सिक्योरिटी में लगे पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया था।  

विधायकी भी नहीं रही 
कुछ महीने पहले हेट स्पीच मामले में रामपुर की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी।  इसके साथ साथ आज़म खान  की विधायकी के साथ साथ  बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधायकी चली गई। 

 

ये भी पढ़ें 

पिता बनाते हैं पंचर, मां ने फ़िल्म देख कर बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा उठाया- अब बेटा बन गया जज...
 

 

click me!