PM Narendra Modi Speech: लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है इसके लिए सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तीसरे कार्यकाल के लिए बड़ा दावा किया। पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा मुझे विभिन्न देशों से सितंबर तक के न्योते मिले हैं। वह भी जानते हैं कि भारत में आएगा तो मोदी ही।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को दिखाया आईना

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल पहले कोशिश की कि भारत को राफेल ना मिले इसके लिए कई तरह की गलत सूचनाओं फैलाई गई । यहां तक यह भी कहा गया की Hal खत्म हो गया है आज देखिए Hal की मार्केट वैल्यू बढ़ गई है यह वही लोग हैं जो एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते थे। जनता देख रही है कि मोदी सरकार ने कितना काम किया है और कांग्रेस कितना कंफ्यूज है इन लोगों में आपस में ही लड़ाई चल रही है।

पीएम मोदी के भाषण की 8 बड़ी बातें

1) पीएम मोदी ने कहा दुनिया के कई देश मुझे सितंबर महीने तक का न्योता देकर बैठे हुए हैं जबकि वह भी जानते हैं कि भारत में चुनाव होने हैं लेकिन वह देश भी जानते हैं कि भारत में आएगा मोदी ही।

2) भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा में हर दिन 24 घंटे कुछ ना कुछ करते रहते हैं लेकिन अब अगले 100 दिन तक नई उमंग नई उत्साह और नए विश्वास के साथ काम करने का वक्त आ गया है।

3) हमें सब का विश्वास हासिल करना होगा यह तभी संभव है जब सब मिलकर काम करेंगे पीएम मोदी ने कहा देश की सेवा के लिए बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इसमें भाजपा कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण है।

4) तीसरी टर्म का बिगुल फूकंते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं सुख और वैभव के साथ जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर भारत को विकसित बनाने और भारत की जनता का विकास करने वाला व्यक्ति हूं। मैं अपने घर की चिंता नहीं करता मुझे चिंता है तो उन गरीबों की जो मुझ पर विश्वास करते हैं अगर मैं खुद की चिंता करता तो आज करीब करोड़ों गरीबों के घर ना बन पाते।

5) इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता एनडीए सरकार के लिए 400 पार के नारे लगा रहे हैं और हम भी यह लक्ष्य लेकर चल रहे हैं कि एनडीए इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पर तो बीजेपी 370 सीटें हासिल कर बड़ा इतिहास रचेगी।

6) पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साथ हुए कहा मोदी सरकार युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब, किसान को लेकर भारत को विकसित और शक्तिशाली बना रही है जो काम पिछली सरकारें नहीं कर पाई वह काम हम कर रहे हैं जिन्हें किसी ने नहीं पूछा हम उनको पूछ रहे हैं इतना ही नहीं हमने तो उनको पूजा है।

7) राम मंदिर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काम सदियों से लटके हुए थे उसे मोदी सरकार ने 10 साल में कर दिखाया। अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण पांच सदियों से नहीं हुआ था जिसे मोदी सरकार ने कराया। वहीं उन्होंने अनुच्छेद 370 पर कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर हमने कशमीर के लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ा है।

8) विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन भले जनता से किए गए वादों को पूरा करना ना जानता हो लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है यह दल केवल एक चीज से घबराते हैं वह है विकसित भारत के वादा करना। यह सपना केवल बीजेपी और एनडीए गठबंधन ने देखा है और हम वादा करते हैं 2047 तक हम भारत को विकसित देश बना कर रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Acharya Vidyasagar JI Maharaj : नहीं रहे जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज,PM मोदी ने जताया दुख

ये भी पढें- Sandeshkhali Protest: बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश,जानें क्या है संदेशखाली विवाद?