कनाडा में निज्जर की तरह सुक्खा दुनेके की हत्या, हमलावरों ने दागीं 15 गोलियां

By Anshika Tiwari  |  First Published Sep 21, 2023, 10:42 AM IST

India Canada Relation: हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की कनाडा में एक और गैंगस्टर को गोलियों से भून दिया गया। जिसके बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है। 

नेशनल डेस्क। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच शुरू हुआ तनाव अभी कम भी नहीं हुआ था कि कनाडा में एक और गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की अज्ञात लोगों ने हत्या की। बता दें, सुक्खा 2017 में फर्जी पासपोर्ट के आधार पर पंजाब से कनाडा भाग गया था।

बता दें, कनाडा के मोगा जिले में वारदात को अंजाम दिया गया। ये घटना भी 19 जून को सरे में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जैसी है। आरोपियो ने सुक्खा दुनेके को 15 गोलियां मारीं। 2017 में सुक्खा फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भाग गया था। उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

अर्श डल्ला गैंग से था सुक्खा का रिश्ता

सुक्खा टारगेट किलिंग के लिए जाना जाता था। उसके संबंध मोस्ट वांटेड अर्श डल्ला गैंग से था। खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुई  National Investigation Agency (NIA) ने अर्श डल्ला गैंग पर 10 लाख का इनाम रखा था। बता दें, सुक्खा हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में दविंदर बंबीरा गिरोह को मदद पहुंचाने के साथ फंडिंग देकर मजबूत कर रहा था। उसके खिलाफ पंजाब और आसपास के राज्यों में हत्या, अन्य गंभीर अपराधों में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। 

हत्यारों का पनाहगार है कनाडा

कनाडा बीते 40 सालों से सुक्खा जैसे कई अपराधियों को अपने देश में शरण दे रहा हैं। हाल ही में कनाडा ने भारत पर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। भारत ने कनाडा के इस आरोप को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है। 

ये भी पढ़ें- India Canada Relation: भारत ने दिखाई ताकत तो ठप पड़ जाएगा कनाडा का व्यापार ? जानें हकीकत

click me!