mynation_hindi

पाकिस्तान में हवाई हमले के बाद बोले पीएम मोदी, सुरक्षित हाथों में है देश

Published : Feb 26, 2019, 02:52 PM IST
पाकिस्तान में हवाई हमले के बाद बोले  पीएम मोदी, सुरक्षित हाथों में है देश

सार

पीएम मोदी ने कहा, आज यहां आए लोगों का मिजाज कुछ और ही लग रहा है।  मैं यह उत्साह समझ रहा हूं। यह ऐसा मौका है जब हम अपने देश के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें।

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के बड़े ठिकाने पर वायुसेना की हवाई कार्रवाई के बाद पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज यहां आए लोगों का मिजाज कुछ और ही लग रहा है।  मैं आपका यह उत्साह समझ रहा हूं। यह ऐसा मौका है जब हम अपने देश के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। मैं कहना चाहता हूं कि देश अब सुरक्षित हाथों में है। 

पीएम मोदी ने कहा, साल 2014 में विजय शंखनाद युवा संगम में मैंने मेरे दिल की बात आपके सामने रखी थी। मेरी आत्मा कहती है, आज का दिन उसे दोहराने का दिन है। चुरू में अपने संबोधन की शुरुआत में मोदी ने यह कविता पढ़ी 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।' 

उन्होंने कहा, ‘हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।' मोदी ने कहा, ‘देश सर्वोपरि है। हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है।'

उन्होंने कहा, 'हमने बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से पीएम किसान सम्मान निधि का उद्घाटन किया और लाखों किसानों के खाते में सीधे पहली किस्त पहुंच गई। इस योजना से राजस्थान और चुरू के 50 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। हालांकि राजस्थान के एक भी किसान को इसका अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है। कारण है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों की लिस्ट ही नहीं भेजी। मैं कांग्रेस सरकार से विनती करता हूं कि किसानों के हित की इस योजना को रोकने का काम ना करें।' 

भारत द्वारा पाकिस्तान की में घुसकर किए गए एयर स्ट्राइक में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के साले मौलाना यूसुफ अजहर के भी मारे जाने की खबर है। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे