बालाकोट में हवाई हमलाः उमर अब्दुल्ला बोले, यह उम्मीद से परे जाकर की गई कार्रवाई

By Team MyNationFirst Published Feb 26, 2019, 2:33 PM IST
Highlights

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इसे उम्मीद से परे बताते हुए कहा कि बालाकोट में हवाई हमला पाकिस्तान में घुसकर मारना है। 

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी कैंपों पर वायुसेना की स्ट्राइक के बाद कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इसे उम्मीद से परे बताया है। उन्होंने कहा कि बालाकोट में हवाई हमला यानी पाकिस्तान में घुसकर मारना एक तरीके का उदाहरण है। उधर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दोनों देशों के बीच विरोधाभास है, इसलिए उम्मीद है दोनों के उद्देश्य पूरे हो गए होंगे। 

उमर ने ट्वीट किया, 'बालाकोट में हवाई हमले के साथ हमने एक नया उदाहरण पेश किया है। उरी हमले के बाद की सर्जिकल स्ट्राइक हमारे नुकसान का बदला था लेकिन बालाकोट में जो हुआ वह जैश-ए-मोहम्मद के निकट भविष्य में होने वाले किसी हमले में रोकने के लिए अचानक की गई कार्रवाई है। यह उम्मीद से परे है।'

We’ve entered a whole new paradigm with the Balakote air strike. The post Uri strike was to avenge our losses, Balakote was a “preemptive strike to prevent an imminent JeM attack”. Totally new ballgame.

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah)

Wow, if this is true this was not a small strike by any stretch of imagination but will wait for official word, should any be forthcoming. https://t.co/bOFt7SXl43

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah)

एक अन्य ट्वीट में कहा, 'यह खैबर पख्तूनख्वा का बालाकोट है। यानी हमला पाकिस्तान में घुसकर किया गया। यह पाकिस्तान  के लिए बेहद शर्मनाक है। भले ही वह दावा करे कि भारतीय विमान लौट गए या उनके पेलोड गिरा दिए।' 

So it is Balakote in KPK. That’s a strike deep inside Pakistan & is hugely embarrassing for them. Regardless of what the other side may claim was or wasn’t hit the planes crossed over, dropped their payload & flew back completely unscathed.

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah)

उमर ने ट्वीट किया, 'बालाकोट में हमला शांति काल में पहली बार पाकिस्तान में घुसकर किया गया है। पिछली बार 1971 में जो हमला हुआ था वह युद्ध के दौरान था। अब यह सुनिश्चित करने का हमारा दायित्व है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के पास रहने वाले हमारे लोग पाकिस्तान की ओर से किसी प्रतिक्रिया का शिकार न बने। यदि स्थिति संवेदनशील होती है तो स्थानीय प्रशासन को वहां से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान में भेजने के लिए तैयार रहना होगा।' 

उधर, महबूबा मुफ्ती ने कहा, उम्मीद है कि इससे नई दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों के उद्देश्य पूरे हो गए होंगे। उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय वायुसेना द्वारा तड़के की गई कार्रवाई पर विरोधाभासी रिपोर्ट आ रही हैं। विदेश मंत्रालय के अधिकारी कह रहे हैं कि आतंकी कैंपों को उड़ाया गया जबकि पाकिस्तान ने इससे इनकार किया। उसने कहा है कि उसने विमानों को वापस लौटाया गया। उम्मीद है कि दोनों ओर के उद्देश्य पूरे हो गए होंगे।' 

 

Since Pak has claimed that no casualties were reported despite IAF violating LoC ,they should adopt a reconciliatory stand as opposed to further escalation. Or else, an already volatile situation will spiral out of control and as usual Kashmiris will be the biggest casualties.

— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti)
click me!