mynation_hindi

देश का पहला वाजपेयी म्यूजियम बनेगा लखनऊ में

dhananjay Rai |  
Published : Sep 09, 2018, 12:38 AM IST
देश का पहला वाजपेयी म्यूजियम बनेगा लखनऊ में

सार

सांसद के तौर पर वाजपेयी ने लखनऊ में विकास के कई काम किए। इस कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने अटलजी की याद में लखनऊ में म्यूजियम बनाने जा रही है। इस म्यूजियम में उनके जीवन के हर पहलू को दिखाया जाएगा। 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर देश में पहला म्यूजियम उत्तर प्रदेस में बनने जा रहा है। मयूजियम पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में बनाया जाएगा।  अटल बिहारी बाजपेयी का लखनऊ से पुराना नाता रहा है वहा यहां से पांच बार सांसद रहे और देश के प्रधानमंत्री बने। सांसद के तौर पर वाजपेयी ने लखनऊ में विकास के कई काम किए। इस कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने अटलजी की याद में लखनऊ में म्यूजियम बनाने जा रही है। इस म्यूजियम में उनके जीवन के हर पहलू को दिखाया जाएगा।  

पुराने लखनऊ में बनेगा म्यूजियम

सरकार अटल म्यूजियम पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद बिजली घर के कई एकड़ की जमीन पर बनाने की योजना है। सरकार ने पुराने लखनऊ के सौंदर्यीकरण के काम के लिए 66 करोड़ रुपये जारी किए है। इस म्यूजियम के लिए शासन ने 20 करोड़ रुपये और 10 करोड़ फ़ूड कोर्ट के निर्माण के लिए दिए है। बाकी के 36 करोड़ रुपये में सौंदर्यीकरण के अंतर्गत अन्य कामों को कराया जाएगा।

म्यूजियम के लिए बिजली घर हुआ शिफ्ट

म्यूजियम के निर्माण के लिए सरकार पहले ही हुसैनबाद के पुराने बिजली घर को दूसरी जगह शिफ्ट करा चुकी है। बिजली घर को गुलालघाट के पास 100 करोड़ की लागत से बने नए बिजली घर में शिफ्ट किया गया है। शिफ्टिंग के इस पूरे काम में तक़रीबन 70 करोड़ रुपये की लागत आई है। शिफ्टिंग के बाद खाली पड़ी जमीन पर म्यूजियम का निर्माण होगा।

अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे

पुराने बिजली घर की जमीन पर पहले से ही किसी महापुरुष के म्यूजियम बनाए जाने की योजना थी मगर म्यूजियम का स्वरुप और नाम तय नहीं था। अब म्यूजियम निर्माण को लेकर पूर्व पीएम अटल जी के नाम पर मंथन चल रहा है। हालांकि की अधिकारियों के मुताबिक़ अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही करेंगे।

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण