अमेरिकी उद्योगपति का मोदी पर बड़ा बयान

अमेरिकी उद्योगपति जॉन चैम्बर्स ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत साहसी हैं वह हर दिन अपने देश के भविष्य के बारे में सोचते हैं, अगर उनकी पार्टी लोक सभा चुनाव में हारती है तो यह देश अर्थव्यवस्था के लिये सही नहीं होगा

India's growth at risk if Modi is not re-elected: Former CEO, CISCO

लोकसभा चुनाव 2019 के बाद अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत घातक होगा और भारत इससे भारत की विकास दर प्रभावित होगी। यह बाते अमेरिका के उद्योगपति और सिस्को के पूर्व सीईओ जॉन चेम्बर्स ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। 
जॉन चेम्बर्स ने कहा कि भारत को दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने का मौका मिला है और इस तरह का माहौल बनने में दशकों लग जाते हैं। इसे जारी रखने के लिये 2019 में मोदी का जितना जरूरी है और मोदी में देश को तेजी से आगे बढ़ाने की क्षमता है। 
जॉन चैम्बर्स ने अमेरिकी और भारत की सामरिक और साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के शिखर सम्मेलन उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि “वह (मोदी) साहसी हैं वह हर दिन अपने देश के भविष्य के बारे में सोचते हैं।‘’
भारत अमेरिका संबंधों पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि इस द्विपक्षीय संबंध में बड़ी संभावना है। उन्होंने कहा की दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में बहुत सारी संभावना है और इससे दोनों का फायदा है।

vuukle one pixel image
click me!