mynation_hindi

जानिए किस हथियार से भारत ने पाकिस्तान में घुसकर तबाह किया आतंकियों का अड्डा

Published : Feb 26, 2019, 03:03 PM ISTUpdated : Feb 26, 2019, 04:07 PM IST
जानिए किस हथियार से भारत ने पाकिस्तान में घुसकर तबाह किया आतंकियों का अड्डा

सार

भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र को तो सभी जानते हैं। लेकिन भारतीय सेना के पास भी एक ‘सुदर्शन’ है। जिसका इस्तेमाल करके आज सर्जिकल स्ट्राइक 2 के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के अड्डे को तबाह कर दिया। 

आज सुबह 3.20 बजे मुंह अंधेरे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने नियंत्रण रेखा पार करके पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फरबाद तक वार किया। उन्होंने 1000 किलो बम गिराकर जैश ए मोहम्मद के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। खबर आ रही है कि इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। 
लेकिन इस बड़ी सैन्य कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई हमारे लेजर गाइडेड बम ‘सुदर्शन’ ने। 

‘सुदर्शन’ दरअसल एक बम किट है जो कि बेहद सटीक और घातक होता है। यह देश का पहला पूरी तरह से स्‍वदेशी लेजर गाइडेड बम किट है। इसको खासतौर पर वायुसेना और नौसेना के लिए तैयार किया गया है। इसकी रेंज करीब नौ किमी है। लेकिन इसकी रेंज बढ़ाकर 50 किमी तक किए जाने पर काम चल रहा है। 


डीआरडीओ ने इस प्रोजेक्‍ट की शुरुआत वर्ष 2006 में की थी। इसका मकसद एक ऐसी एडवांस्‍ड लेजर गाइडेड किट को डेवलेप करना था जो 450 किग्रा के बम को सटीक जगह पर गिराने में कामयाब हो। ट

इस बम का सबसे पहला परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में 21 जनवरी 2010 में किया था। इसके अलावा 9 जून 2010 को पोकरण टेस्‍ट रेंज में दोबारा इसका परीक्षण किया गया था। 

‘सुदर्शन’ को पहली बार भारतीय वायुसेना की मिग 27 यूनिट में शामिल किया। इसके अलावा जगुआर में भी इसको शामिल किया गया। बाद में सुखोई, मिराज 2000 और मिग 29 में भी इसको शामिल कर लिया गया। वर्तमान में ‘सुदर्शन’ एयरफोर्स के साथ नेवी में भी शामिल है।

डीआरडीओ करीब 50 ‘सुदर्शन’ लेजर गाइडेड बम सप्‍लाई कर चुका है। अब एयरोनॉटिकल डेवलेपमेंट इस्‍टेबलिशमेंट(एडीई) नेक्‍सट जनरेशन के लेजर गाइडेड बम बनाने में जुटा है। यह बम आईआरडीई द्वारा डीआरडीओ की लैब में तैयार किया गया है। इस बम को बनाने में आईआईटी दिल्‍ली और बीईएल की भी भूमिका रही है।


 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित