दो साल के अंदर पूरा देश हो जाएगा 4-जी

By Team MyNationFirst Published Oct 25, 2018, 4:59 PM IST
Highlights

फास्ट इंटरनेट के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। देश में इंटरनेट क्रांति लाने वाले मुकेश अंबानी ने इस बारे में एक बड़ा ऐलान किया है। 

साल 2020 तक पूरा भारत 4-जी हो जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की है। वह दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने यह बड़ा ऐलान किया। 

अंबानी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि भारत 2020 तक पूरी तरह 4जी हो जाएगा और 5जी की ओर अग्रसर हो जाएगा। मेरा मानना है कि प्रत्येक फोन 4जी होगा और हर व्यक्ति के पास 4जी कनेक्टिविटी होगी।

 उन्होंने अपनी कंपनी जियो की भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, कि जियो अपने उपभोक्ताओं को कम कीमत पर उच्चस्तरीय सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

रिलायंस के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह डिजिटल क्रांति भारत के गांवों को बदलकर रख देगी। चाहे फिर वह किसान हो या फिर छोटा दुकानदार। 

उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों के लिए जियो पहला फोन ही नहीं है बल्कि उनके लिए यह पहला रेडियो और म्यूजिक प्लेयर है, पहला टीवी है, पहला कैमरा है और पहला इंटरनेट है।

अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है। मोदी जी ने सबको प्रेरित किया है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मार्केट और सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है।

click me!