एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर हाई अलर्ट, जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान ने की जबरदस्त गोलाबारी

By Team MyNationFirst Published Feb 26, 2019, 6:59 PM IST
Highlights

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर उसके आंतकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद भारत सरकार ने सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। सरकार ने जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान की सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। वहीं जम्मू के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से काफी गोलाबारी की जा रही है।

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर उसके आंतकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद भारत सरकार ने सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है। सरकार ने जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान की सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। वहीं जम्मू के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से काफी गोलाबारी की जा रही है।

भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंपो को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। भारतीय वायुसेना ने 1000 किलोग्राम के बम बरसाकर 300 से ज्यादा  आतंकियों को मार दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों के भी मारे जाने की खबर है। इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है। जिसको देखते हुए सरकार ने सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट कर रखा गया है। सरकार ने सीमावर्ती राज्य राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के बॉर्डर इलाके हाई अलर्ट मोड पर रखा है।

पाकिस्तान प्रधानमंत्री की सेना के अफसरों के साथ बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर उसने मंगलवार शाम को नौशेरा, राजौरी और अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान मेंढर और पुंछ जिले की कृष्णा घाटी सेक्टर में भी गोलीबारी की है। पाकिस्तानी रेंजर्स के इस दुस्साहस का भारतीय सेना के जांबाज मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों को केंद्रीय सुरक्षा बलों, भारतीय सेना और एयरफोर्स के ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा गया है।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इस मुद्दे पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक की ।  सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां मंगलवार की रात से हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल भारतीय सेना पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई का जवाब देने को लेकर तैयार है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान की तरफ से कोई भी जवाबी कार्यवाही नहीं की गयी है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। बीकानेर बॉर्डर पर भी सुरक्षा एजेंसियां और सेना हाई अलर्ट पर हैं। श्रीगंगानगर, बीकानेर जिलों के बॉर्डर से सटे गांवो में लोगों में सेना की कार्रवाई पर कौतुहल की स्थित बनी हुई है।

click me!