अबू धाबी में भारतीयों ने जीते करोड़ो रुपए

Published : Feb 03, 2019, 04:30 PM IST
अबू धाबी में भारतीयों ने जीते करोड़ो रुपए

सार

भारत के प्रशांत पांडाराथिल ने अबू धाबी में एक करोड़ दिरहम यानी भारतीय मुद्रा में 19.25 करोड़ की लॉटरी जीत ली। उन्होंने 4 जनवरी को ऑनलाइन लॉटरी की टिकट खरीदा था। खास बात यह है जीतने वाले दस लोगों में छह लोग भारतीय हैं। 

विदेश में बसे एक भारतीय प्रशांत पंडारथिल की किस्मत चमक उठी। उन्होंने अबू धाबी में रविवार को लॉटरी में एक करोड़ दिरहम (27 लाख डॉलर या करीब सवा 19 करोड़ रुपये) की रकम जीतने में सफलता हासिल की। 

वहां के स्थानीय अखबार खलीज टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत पंडाराथिल ने 4 जनवरी को ऑनलाइन टिकट खरीदा था। इसमें 100,000 दिरहम (करीब साढ़े 19 लाख रुपये) का दूसरा पुस्कार एक अन्य भारतीय कुलदीप कुमार ने जीता। 

खास बात यह है कि विजेताओं में शामिल दस की सूची में छह भारतीय शामिल हैं। बीते महीने शारजाह स्थित एक भारतीय प्रवासी अभिषेक काथेल ने दुबई की ड्यूटी फ्री लॉटरी में 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ 8 लाख रुपये) की राशि जीती थी। 

बीते महीने एक अन्य लकी ड्रॉ में दुबई स्थित सरथ पुरुषोत्तम को अबुधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1.5 करोड़ दिरहम का विजेता घोषित किया गया था। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली