एलओसी पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, मेजर समेत चार शहीद

Published : Aug 07, 2018, 10:49 PM IST
एलओसी पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश  नाकाम, दो आतंकी ढेर, मेजर समेत चार शहीद

सार

नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों का सेना के गश्ती दल से सामना होने पर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। सेना और जवानों की बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। बाकी आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भाग गए। गुरेज सेक्टर में घुसपैठ के दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से भारी गोलाबारी भी की गई।  इस ऑपरेशन में एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मेजर समेत चार जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। शहीद सैन्यकर्मियों में मेजर केपी राणे, राइफलमैन मंदीप सिंह रावत, गनर विक्रम जीत सिंह और राइफलमैन हमीर सिंह शामिल हैं।  

सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों का सेना के गश्ती दल से सामना होने पर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। 

इस बीच, सेना के जन संपर्क अधिकारी राजेश कालिया ने कहा, 'देर रात एक बजे पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास किया गया। गश्ती दल ने 8 आतंकियों के एक दल को घुसपैठ की कोशिश करते देखा। इस दौरान फिदायीन दस्ते में शामिल आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सेना की 36 राष्ट्रीय राइफल्स ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से हुई जबरदस्त गोलीबारी में दो आतंकी मौके पर ही मारे गए। इस दौरान एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए।'

उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा पर अब भी सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। सेना के अतिरिक्त टुकड़ियों को मौके पर भेजा गया है। आतंकियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं। इस बीच, कुछ आतंकी वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भाग गए। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली