यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा, छेड़छाड़ की पीड़िता से पूछा अभद्र सवाल

Published : Jul 24, 2019, 07:29 PM IST
यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा, छेड़छाड़ की पीड़िता से पूछा अभद्र सवाल

सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छेड़छाड़ की पीड़िता से थाने के मुंशी ने घटिया सवाल पूछे। लड़की छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने आई थी। आरोपी मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।   

कानपुर-एक तरफ एडीजी और आईजी स्कूलो और कॉलेजो में जाकर छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहे है । छात्राओं को शोहदों से निपटने का हुनर सिखाया जा रहा है । लेकिन जिम्मेदार पुलिसकर्मी अधिकारियों के इस अभियान को पलीता लगा रहे है  । बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ । जिसमें छेड़छाड़ की पीड़िता पर थाने का मुंशी अभद्र टिप्पणी कर रहा है । जब इसकी भनक आलाधिकारियों को लगी तो मुंशी को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है ।

नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती नल पर पानी भरने के लिए गई थी । वहां पहले से मौजूद आसिफ , अमर और विक्की लंगड़ा युवती से छेड़छाड़ करने लगे । लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो वो मारपीट करने लगे । बीच बचाव करने आए लडकी के भाई को भी जमकर पीटा । इसके बाद धमकी देते हुए भाग गए । 

पीड़िता मां के साथ छेड़छाड की रिपोर्ट लिखाने के लिए नजीराबाद थाने पहुंची । थाने में मौजूद मुंशी पीड़िता से पहले पूरा घटना क्रम पूछता है । इसके बाद मुंशी पीड़िता से पूछता कि ये चूड़ा ,अंगूठी ,लॉकेट क्यों पहने हो , इतने आयटम पहनने की क्या जरूरत है । जब तुम पढ़ती नहीं हो तो ये सब पहनने की क्या जरूरत है । इससे क्या लाभ है इसी से दिखाई दे जाता है कि तुम क्या हो । तुम लोग घर वाले हो बेटी को देखते नहीं हो क्या करती है ।

सीओ नजीराबाद गीतांजलि सिंह के मुताबिक थाना नजीराबाद का एक वीडियो सामने आया है । जिसमें एक महिला अपनी समस्या बता रही है । उसी क्रम में हेडकांस्टेबल को तत्काल प्रभाव में लाईन हाजिर कर दिया गया है । आगे की कार्यवाई को अमल में लाया जा रहा है । 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली