अगले महीने से कम हो जाएगा जीवन बीमा प्रीमियम, जानें कितना होगा कम

Published : Mar 09, 2019, 01:41 PM IST
अगले महीने से कम हो जाएगा जीवन बीमा प्रीमियम, जानें कितना होगा कम

सार

नए वित्तीय वर्ष में जीवन बीमा धारकों को बड़ा फायदा होने वाला है। अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो आने वाले महीने में आपकी बीमा राशि कम हो सकती है।

नई दिल्ली।

नए वित्तीय वर्ष में जीवन बीमा धारकों को बड़ा फायदा होने वाला है। अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो आने वाले महीने में आपकी बीमा राशि कम हो सकती है। असल में एक अप्रैल से आपके बीमा प्रीमियम में करीब दस फीसदी तक की कमी आ सकती है।

नए नियमों के मुताबिक इसका लाभ बीमाधारक को अगले महीने की एक तारीख से होगा और अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो इसका सीधा फायदा आपको मिलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि नए नियमों के मुताबिक नए वित्तीय सत्र से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम 7 से 10 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है। इसका फायदा 22 से 50 साल की उम्र के लोगों को मिलेगा।

क्योंकि इस भारत में मृत्यु दर में 4 से 16 प्रतिशत तक कम हुई है और ये कमी खासतौर से 22 से 50 आयु वर्ग के लोगों में देखने में मिल रही है। लिहाजा बीमा कंपनियों को अपना बीमा प्रीमियम करना पड़ रहा है। हालांकि विदेशों में हर साल मृत्युदर की कमी के आधार पर प्रीमियम कम होता है लेकिन भारत जैसे देशों में ये पांच साल के आधार पर कम होता है। इरडा के नियमों के मुताबिक अब जीवन बीमा कराने वाले कंपनियों को प्रीमियम 2012-14 की मोर्टेलिटी टेबल से तय करना होगा। जबकि इस वित्तीय वर्ष तक ये 2006-08 के आधार पर किया जा रहा है।

लिहाजा अब इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और उनका बीमा प्रीमियम कम होने से उनकी बचत भी होगी। नए बदलाव का असर टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर ज्यादा होने की उम्मीद है। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि इससे महज 22 से 50 साल के लोगों को भी फायदा होगा जबकि इससे ऊपर के आयु वर्ग को इसका फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि आंकड़ों के मुताबिक इंश्योरेंस लेने वाली महिलाओं की मृत्यु दर में भी गिरावट आई है और 44 साल तक का महिलाओं में 17 फीसदी तक की मृत्युदर में कमी देखने को मिली है।

बीमा राशि कितनी होगी कम

मान लें अगर आप सालाना 10 हजार का बीमा प्रीमियम देते हैं तो आपको 700 से 1000 रुपये तक लाभ हो सकता है। ये आपकी आयु पर निर्भर करेगा। क्योंकि प्रीमियम कम होने का आधार आयु की गणना के आधार पर होगी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली