पूरी पाकिस्तान टीम पर अकेले भारी विराट कोहली

By Team MyNationFirst Published Mar 9, 2019, 1:15 PM IST
Highlights

ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे में भारत भले ही मैच हार गया, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिल जीत लिया। उन्होंने अपने करियर का 41वां शतक लगाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन सबसे ज्यादा गर्व करने वाली बात यह है कि कोहली ने अकेले इतने शतक लगाए हैं जितना पूरी पाकिस्तानी टीम पिछले दो सालों में मिलकर भी नहीं लगा पाई है। 

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने 217 पारियों में अपने वन-डे करियर का 41वां शतक पूरा किया। उन्होंने साल 2017 से अब तक 15 शतक लगाए हैं।

खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ने मिलकर विराट कोहली की बराबरी की है। यानी पूरी टीम ने मिलकर 15 शतक लगाए हैं। 

जबकि पूरी पाकिस्तान टीम मिलकर भी विराट के बराबर शतक नहीं लगा पाई। पाकिस्तान टीम ने इस दौरान मात्र 14 ही शतक लगाए हैं। 

यह भी पढ़िए- विराट कोहली ऐसे मनाते हैं जीत का जश्न

जबकि बांग्लादेश टीम की ओर से 2017 से एकदिवसीय क्रिकेट में 13, वेस्टइंडीज की टीम ने 12 और श्रीलंका टीम ने 10 शतक लगाए हैं। 

विराट कोहली ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे में करियर का 41वां शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं :

विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सिर्फ 63 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया है।

यह भी पढ़िए- विराट के नाम की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा

'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 369 पारियों में 40वां शतक पूरा किया था।

भारतीय कप्तान विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार अलग-अलग देशों के खिलाफ सात या आठ शतक लगाए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक, जबकि वेस्टइंडीज, श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8-8 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया और आईसीसी दोनों की रैंकिंग में विराट टॉप पर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मानले में विराट कोहली, हाशिम अमला (30-30) शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

पहले नंबर पर 42 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग 36 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़िए- कोहली ने झटका आईसीसी का तीनो पुरस्कार

विपक्षी टीम के खिलाफ वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली पांचवे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक लगाए हैं। 
पहले नंबर पर आरोन फिंच हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच शतक लगाए हैं।
 

click me!