फारूक के घर में घुसे युवक को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारी

By Gursimran Singh  |  First Published Aug 4, 2018, 2:58 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम के जम्मू स्थित आवास में घुसे युवक को सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया , पिता ने कहा, वो तो जिम के लिए निकला था, बहन बोली - बदला लूंगी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के जम्मू स्थित आवास में जबरन घुसे एक युवक को वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी। यह युवक काले रंग की एसयूवी में सवार था। बताया जाता है कि उसने तेज रफ्तार कार से आवास का गेट तोड़ दिया और घर के अंदर संपत्ति में तोड़फोड़ की। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया। जब वह नहीं रुका तो उसे गोली मार दी गई। घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फारूख के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मारे गए युवक की पहचान मुरफद शाह के रूप में हुई है। उसके पिता ने कहा, 'मेरा बेटा कल रात मेरे साथ था। वह रोज जिम जाता है। आज भी वह जिम के लिए निकला था। जब उसने गेट तोड़ने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मी कहां थे? उन्होंने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। मैं जानना चाहता हूं कि मेरे बेटे क्यों मारा गया? वहीं मारे गए युवक की बहन का कहा, 'मेरा भाई निर्दोष है। अगर उसे कुछ हो गया तो मैं फारूक अब्दुल्ला को सामने से गोली मार दूंगी।'  

He was with me last night. He goes to gym daily & left for that today. I want to know why was he killed. Where were the security guards when he breached the gate? Why didn't they arrest him?: Father of man who was shot dead for forcefully entering F Abdullah's residence in Jammu pic.twitter.com/IKsD0vXm9E

— ANI (@ANI)

युवक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। आतंकवादी खतरे को देखते हुए फारूक अब्‍दुल्‍ला को जेड प्‍लस प्‍लस की सुरक्षा मिली हुई है। जब यह घटना हुई तो वह नई दिल्ली में थे। पुलिस के मुताबिक, युवक काले रंग की महिंद्रा एसयूवी जेके02बीडब्ल्यू 0568 में सवार था। वह तेजी से आवास का गेट तोड़ते हुए अंदर घुसा। इसके बाद उसने कथित तौर पर संपत्ति में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। उसे चेतावनी दी गई। बाद में उसे गोली मार दी गई। 

'माय नेशन' से घुसपैठ करने वाले युवक की मौत की पुष्टि करते हुए जम्मू के एसएसपी विवेक गुप्ता ने कहा, 'अभी तक युवक के पास से कोई हथियार नहीं मिला है।  मामले की जांच जारी है।'

उधर, फारूक अब्‍दुल्‍ला के बेटे उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट कर बताया कि उनके घर में एक व्‍यक्ति ने घुसने की कोशिश की। घुसपैठिया सामने के दरवाजे से घर में प्रवेश कर गया था और लॉबी तक पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों ने घुसपैठिए को मार गिराया है। 

I am aware of the incident that took place at the residence my father & I share in Bhatindi, Jammu. Details are sketchy at the moment. Initial reports suggest an intruder was able to gain entry through the front door & in to the upper lobby of the house.

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah)

फारूक अब्दुल्ला की सुरक्षा में सीआरपीएफ तैनात है। युवक के परिजनों ने घटना के बाद फारूक के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उनकी  सुरक्षा कर्मियों से झड़प भी हुई। इसमें एक सुरक्षाकर्मी को हल्की चोटें आई हैं। 

"

click me!