सांसद के बेटे पर निर्भया एक्ट, 11 छात्राओं के साथ...

By Team Mynation  |  First Published Aug 4, 2018, 4:21 PM IST

तेलंगाना के निजामाबाद में सत्ताधारी टीआरएस सांसद के बेटे के खिलाफ निर्भया एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यहां के एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली 11 छात्राओं ने पुलिस में शिकायत दी है। 

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया कि राज्यसभा सांसद डी श्रीनिवास रेड्डी का बेटा डी संजय उनका यौन शोषण करने की कोशिश करता है। छात्रों का दुखड़ा सुन कर पुलिस वाले भी अचंभित रह गए। छात्राएं संकरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पढ़ती हैं और डी संजय उसका डायरेक्टर है। वो लगातार उनका दैहिक शोषण करने की फिराक में रहता है।


छात्राओं और उनके परिजनों ने राज्य के गृहमंत्री नयनी नरसिंहा रेड्डी से भी मुलाकात की है। उन्होंने कॉलेज के डायरेक्टर के खिलाफ अपनी शिकायत उनको दी। इसके बाद गृहमंत्री ने निजामाबाद के पुलिस कमीश्नर को इस बाबत मुकम्मल जांच के निर्देश दिए।  छात्राओं ने इससे पहले महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ का भी सहारा लिया था। उन्होंने वहां अपनी व्यथा सुनाई थी। पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायती पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि डी संजय कॉलेज की छात्राओं के साथ असभ्य व्यवहार और अश्लीलता करता है। यहां तक कि वो विरोध करने पर जान से मारने तक की धमकी देता है। छात्राओं का कहना है कि ऐसे में कोर्स पूरा करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए उन्हे इंसाफ मिले और कॉलेज की मान्यता रद्द हो।


छात्राओं ने चिट्ठी में अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि “पिछले जुलाई महीने में 26 तारीख को मैं सीढी से गिर गई। इसके बाद डी संजय लैब में ले जाकर बोला कि कपड़े उतार कर दिखाओं की चोट कहां लगी है। इसी दौरान लैब की तरफ कुछ छाओं के आने की आहट की वजह से वो पीछे हट गया। इसके बाद अगले दिन उसने मुझे अपने घर बुलाया और मुझसे जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने कमरे में बंद कर दिया। मैंने फोन कर महिला लेक्चरर से मदद मांगी तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इसके कुछ देर बाद डी संजय के घर पर एक महिला आ गई जिस वजह से उसने मुझे घर से बाहर कर दिया”। इस चिट्ठी में 11 छात्राओं के हस्ताक्षर हैं।


आरोपी डी संजय पर निर्भया कानून के अलावा 354, 354ए, 342 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले पर जब डी संजय से उसका पक्ष लिया गया तो उसने इसे बेबुनियाद बताया और कहा कि सबकुछ साजिशन हो रहा है।


 354ए, 342 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले पर जब डी संजय से उसका पक्ष लिया गया तो उसने इसे बेबुनियाद बताया और कहा सबकुछ साजिशन हो रहा है।

click me!