असल में लालू यादव के समधी चंद्रिका राय राजद को झटका देने की तैयारी में हैं। चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ हुई है। लेकिन दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं और तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी और विधायक चंद्रिका राय बागी बनने की तैयारी में हैं। लालू प्रसाद यादव के परिवार और चंद्रिका राय के बीच रिश्ते पहले की तरह नहीं हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि चंद्रिका राय जल्द ही पार्टी से किनारा कर सकते हैं। चंद्रिका राय के साथ ही पार्टी के तीन विधायक भी पार्टी से किनारा करने की तैयारी में हैं। लिहाजा इन विधायकों ने सदस्यता अभियान में कोई सहयोग नहीं दिया।
असल में लालू यादव के समधी चंद्रिका राय राजद को झटका देने की तैयारी में हैं। चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ हुई है। लेकिन दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं और तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है। लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा झगड़ा पिछले दिनों सड़क पर आ गया था जब राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को घर से बाहर निकाला था। इसके बाद ऐश्वर्या ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
अब माना जा रहा है कि चंद्रिका राय भी पार्टी से किनारा करने की तैयारी में हैं। लिहाजा उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान से खुद को अलग रखा है। चंद्रिका राय ने अपनी सदस्यता का भी नवीनीकरण नहीं कराया है। जबकि सदस्यता अभियान में विधायक के लिए 12 सौ नए सदस्य बनाना जरूरी है। जबकि चंद्रिका राय ने एक भी सक्रिय सदस्य नहीं बनाया।
चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र के राजद के विधायक हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें सारण से उम्मीदवार बनाया था। जिसका विरोध तेज प्रताप यादव कर रहे थे। फिलहाल राजद नेता भी मान कर चल रहे हैं कि चंद्रिका राय देर सवेर पार्टी से अलविदा कहेंगे। हाल ही में चंद्रिका राय ने कहा था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता लालू यादव के परिवार में किया।