mynation_hindi

सदगुरू जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी: डाक्टर ने बताया किन हालात में हुआ आपरेशन, ब्रेन में हुई थी ब्लीडिंग

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Mar 20, 2024, 11:02 PM ISTUpdated : Mar 20, 2024, 11:04 PM IST
सदगुरू जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी: डाक्टर ने बताया किन हालात में हुआ आपरेशन, ब्रेन में हुई थी ब्लीडिंग

सार

अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी के मुताबिक, सद्गुरू जग्गी वासुदेव पिछले 4-5 हफ्ते से सिर में तेज दर्द को नजरअंदाज कर रहे थे। पूर्व की तरह ही अपनी दिनचर्या में होने वाली मीटिंग और अन्य काम निपटा रहे थे। 

Sadhguru Health Update: ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू जग्गी वासुदेव के हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। पिछले दिनों दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में उनके ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी हुई थी। अब वह स्वस्थ हैं। सर्जरी के बाद उनका एक वीडियो मैसेज भी सामने आया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सद्गुरू से बात की है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ईशा फाउंडेशन के अनुसार, सद्गुरू के ब्रेन में कुछ दिन पहले जानलेवा ब्लीडिंग का पता चला था। उसके बाद उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। 

4-5 हफ्ते से सिर में था तेज दर्द 

अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी के मुताबिक, सद्गुरू जग्गी वासुदेव पिछले 4-5 हफ्ते से सिर में तेज दर्द को नजरअंदाज कर रहे थे। पूर्व की तरह ही अपनी दिनचर्या में होने वाली मीटिंग और अन्य काम निपटा रहे थे। पर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सका कि वह कितनी पीड़ बर्दाश्त कर रहे थे। 

 

 

असहनीय दर्द के साथ निपटाते रहे काम

डॉक्टर के अनुसार, ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू को सिर में बीते 15 मार्च को तेज दर्द हुआ तो वह हॉस्पिटल आए। एमआरआई में पता चला कि उनके ब्रेन में रक्तस्राव हुआ है। उसके बाद भी उन्होंने अपनी दिनचर्या निपटाई। डेली शाम 6 बजे होने वाली मीटिंग में शामिल हुए। इतना ही नहीं 16 मार्च को एक मीडिया हाउस के कॉन्क्लेव में भी शामिल हुए।  

ब्रेन में हो गया था सूजन

डॉ. सूरी का कहना है कि दर्द निवारक दवाएं लेते रहें और अपनी दिनचर्या के काम करते रहें। पर 17 मार्च को उनका दर्द बर्दाश्त के बाहर हो गया। बाएं पैर में भी दर्द होने लगा। ऐसी स्थिति में उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। तब उन्होंने कहा कि डॉक्टर से कहा कि आप जो उचित लगता है। वह करें। सीटी स्कैन में पता चला कि उनके दिमाग में सूजन हो गया है। ऐसे हालात में उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई और उसके बाद वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया। उनकी सेहत में बहुत ही तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। सेहत पूरी तरह नॉर्मल है।

ये भी पढें-ये हैं 85 साल के मेडिसिन बाबा, जरूरतमंदों को फ्री दवा, 17 साल से घर-घर जाकर कलेक्ट करते हैं दवाइयां...

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे