नेशनल डेस्क। इजरायल और (palestine) फिलिस्तीन (israel news in hindi) के आतंकी संगठन हमास (hamas group) के बीच जारी जंग के बीच आज सुबह जर्मन महिला के साथ हुई बर्बरता ने हर किसी का दिल दहला कर रखा दिया। एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां हमास लड़ाकों ने 25 साल की युवती का अपहरण कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Hamas आतंक वादियों ने किया युवती का अपहरण

वायरल हो रहे वीडियो में पीस फेस्टिवल में शामिल होने ब्वॉयफ्रेंड के साथ साउथ इजरायल गई 25 वर्षीय Noa Argaman को हमास (hamas) आतंकी घसीटते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है, लड़ाके लड़की को बाइक पर बिठाते हैं। इस दौरान वह जान बख्शने की गुहार लगाती रहती है लेकिन हमास लड़ाके नहीं सुनते। वीडियों में युवती के ब्वॉयफ्रेंड से भी लड़ाके दुर्रव्यहवार करते हैं। परिवारवालों की मानें तो दोनों लापता है और उनका कोई भी पता नहीं चल रहा है। 

 

 

इकलौती बेटी है Noa Argaman
Noa Argaman के मां-पिता का बुरा हाल है। वे कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। हांल ही में वह श्रीलंका की यात्रा करके लौटी थीं। बताया जा रहा है पीस फेस्टिवल के बाद (israel war) कई सैकड़ों लोग लापता है। सभी लोग फिलिस्तीन की तरफ से हुए हमलों से बचने की कोशिश कर रहे थे। बता दें, हमास आतंकियों का इजरायल (hamas israel)  पर अभी तक सबसे बड़ा हमला है। जिसमें 300 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इजरायल ने भी इसे युद्ध करार दिया है। 

गाजापट्टी पर इजरायल का हमला

इजरायल और हमास की बीच जारी जंग में सैकड़ों निर्दोष लोग जान गंवा चुके हैं। शुरूआत हमास के आतंकियों ने की अब इजरायल ने इस खत्म करने का ऐलान किया है। जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी(gaza city) पर एक के बाद हवाई हमले किए जिसमें गाजा पट्टी (gaza) के कई इलाके मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। हमास के खिलाफ सबसे बड़े मिशन की कमान इजरायली एयरफोर्स ने संभाली हुई है। इस दौरान 10 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। दोनों के बीच छिड़ी जंग की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं। चारों ओर लाशों का ढेर हैं। रक्त रंजित गलिया हैं, धमाकों की आवाज और लोगों के साथ बर्बरता के वीडियो ने दुनियाभर को झंकझोर कर रख दिया है। 

ये भी पढ़ें- इजरायल पर हमले का भारत पर असर, खतरे में IMEC प्रोजेक्ट ?