दुश्मनों का सफाया करने अड़ा इज़रायल, भयावह नतीजों की आशंका, Israel-Hamas War में क्या चल रहा, 10 पाइंट्स में..

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Oct 13, 2023, 11:08 AM IST

 इज़रायल और हमास के जंग के सातवें दिन शुक्रवार को भी शांति के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इज़रायली फौज हमास आतंकियों का सफाया करने की जिद पर अड़ी है। आतंकियों को सबक सिखाने के लिए बड़ा जमीनी हमला कर सकती है। आइए 10 पाइंट्स में जानते हैं कि Israel–Hamas War में क्या चल रहा है।

तेल अवीव (इज़रायल): इज़रायल और हमास के जंग (Israel-Hamas War) के सातवें दिन शुक्रवार को भी शांति के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इज़रायली फौज हमास आतंकियों (Gaza Patti)  का सफाया करने की जिद पर अड़ी है। आतंकियों को सबक सिखाने के लिए बड़ा जमीनी हमला कर सकती है। अमे​रिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को तेल अवीव का दौरा कर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को समर्थन का आश्वासन दिया था। आइए 10 पाइंट्स में जानते हैं कि Israel-Hamas War में क्या चल रहा है।

Israel-Hamas War latest news in 10 Points

1- रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शनिवार से Israel-Hamas War शुरु होने के बाद इजरायल (Israel Palestine Conflict) में 1200 और गाजा में 1400 लोगों की मौत हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि इजरायली इलाके में 1500 हमास लड़कों की लाशें मिली हैं। करीबन 150 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है।

2- इजरायल ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से घेरकर पानी, ईंधन और बिजली की सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी है। इजरायल की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि जब तक हमास बंधकों को मुक्त नहीं करता है। तब तक गाजा तक कोई भी मदद नहीं पहुंचने देगा।

3- रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र (UN) ने बताया है कि 11 लाख फि​लस्तीनियों को 24 घंटे के अंदर गाजा के अंदर पट्टी के साउथ हिस्से में जाने को कहा गया है। इजरायली सेना की तरफ से उन्हें यह जानकारी दी गई है।   

4- रिपोर्ट्स के अनुसार, UN के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक कहते हैं कि विनाशकारी और भयावह नतीजों के बिना इस तरह के स्थानांतरण नामुमकिन हैं। उधर, अमेरिका मीडिया में भी इस तरह की खबरें आई हैं कि इजरायल की तरफ से UN को भी उत्तरी ग़ाज़ा पट्टी छोड़ने के लिए कहा गया है।

5- बीते ​शनिवार को हमास लड़कों ने रॉकेट हमले के साथ इजरायल के सीमावर्ती कस्बों में नागरिकों की हत्या की और बड़ी संख्या में लोगों को किडनैप कर गाजा ले गए। उसी के बाद इजरायल की तरफ से हमास के ठिकानों पर हमले जारी हैं। आसपास के इलाके मलबों से पटे पड़े हैं।

6- इजरालय ने बीते दिन यानी गुरुवार को सीरिया के दमिश्क ओर अलेप्पे हवाई अड्डों पर भी निशाना साधा। इसकी वजह से वहां काम ठप हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, एक विवादित इलाके में ईरान समर्थित लेबनान के हिजबुल्लाह और इजरायली सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई।

7- जिस दिन हमास ने इजरायल पर हमला किया था। उस दिन इजरायल में यहूदी छुट्टी सिमचट तोराह था। हमास के लड़कों ने ग़ाज़ा पट्टी के निकट एक म्यूज़िक फेस्टिवल पर हमला किया, जो सबसे ज्यादा भयावह रहा। उस हमले में 270 लोगों को मारा गया। अचानक हमलों की वजह से लोग इधर उधर भागने लगें और अफरा तफरी मच गई।

8- वैसे साल 2007 में हमास के सत्ता में आने के बाद से ही इजरायल और फिलस्तीनी ग्रुप ने कई लड़ाईयां लड़ी। ताजा हमला हमास के एक बयान के अगले दिन हुआ। इससे पहले 50 साल पहले इजरायल पर हमला हुआ था।

9- हमास ने येरूशलम की पवित्र अल-अक़्सा मस्जिद का जिक्र करते हुए अपने बयान में कहा था कि इजरायल पूरे फिलस्तीन में लगातार गुनाह कर रहा है। लोगों को अपनी हदें तय करनी होंगी।

10- अमेरिका अब तक इजरायल में अपने 22 नागरिकों की मौत की पुष्टि कर रहा है। सोशल मीडिया पर हर दिन Israel–Hamas War की भयावह तस्वीरें आती हैं। सैनिकों के ब्रूटल मर्डर और बच्चों की मौतों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियों लोगों को स्तब्ध कर रहे हैं।

ये भी पढें-कौन है सबसे अमीर भारतीय प्रोफेशनल जयश्री उल्लाल? दुनिया के टॉप CEO पिचाई-नडेला की प्रॉपर्टीज जोड़ दे तो भी कम

click me!