हमास के खात्मे का काउंटडाउन शुरू ! इजरायल ने तैयार किया स्पेशल प्लान

By Anshika Tiwari  |  First Published Oct 15, 2023, 1:52 PM IST

Isreal-Hamas War News: इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध के बीच दुनियाभर की नजरें इजरायल पर टिकी हैं। इजरायल ने गाजा के उत्तर में रहने वाले नागरिकों को 24 घंटे के भीतर सुरक्षित जगह में जाने का अल्टीमेटम जारी किया है। ऐसे में इजरायल-हमास के बीच टेंशन और बढ़ गई है। 

नेशनल डेस्क। हमास-इजरायल की जंग का आज 9वां दिन है। जंग का ऐलान करते हुए इजरायल ने (israel war 2023) हमास को जड़ से उखाड़ फेंकने की कसम खाई है। टेक्नोलॉजी से लेकर विकसित इजरायल पर हमास जैसे आतंकी संगठन ने 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। जिसे आकलन करने में इजरायल की खुफिया एजेंसी भी फेल रही है, ऐसे में एक सवाल है क्या सच में इजरायल हमास को हमेशा के लिए तबाह कर पाएगा ? हमास लड़ाकों के खिलाफ इजरायल ने तीन 3 लाख से ज्यादा सैनिक सीमा पर तैनात कर दिए हैं। (israel-palestine conflict 2023) गाजा पट्टी पर लगातार रॉकेट-मिसाइलें दागी जा रही हैं लेकिन इसके बाद भी अभी तक हमास टस से मस नहीं हुआ। यूं कहें हमास को हराना इजरायल के लिए आसान नहीं।

दरअसल, इजरायल ने गाजा पट्टी के अंदर घुसरकर (palestine vs israel war live) एक्शन लेने की थानी है लेकिन ये इजरायल के लिए आसान नहीं होगा। सैनिकों की जान तो खतरे में है ही इसके साथ ही इजरायल को राजनीतिक दबाव भी देखना पड़ेगा। इजरायल गाजा के उत्तरी हिस्से में हमले की तैयारी कर रहा है, पूरी दुनिया की निगाहें (israel vs palestine map) इस बात पर टिकी हुई हैं कि आखिर इजरायल क्या करता हैं   और इसके कितने गंभीर परिणाम होंगे ?

आम नागरिकों को इजरायल की चेतावनी

इजरायल ने गाजा पटट्टी पर रहने वाले आम नागरिकों को चेतावनी जारी की है कि वह 24 घंटे के अंदर घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर (Who is Israel at war with 2023) चले जाएं। जिससे सीधे तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है, इजरायल हमास को छोड़ने के मूड में नहीं है। इजरायल का प्लान है, उत्तरी गाजा पट्टी इलाके में हमास आतंकी आम लोगों को रोड़ा न बनाएं इससे आतंकियों को सीधे खत्म करने में आसानी होगी। हालांकि इजरायल पहले ही गाजा पर बम-मिसाइलें बरसा चुका है। जिसमें 2000 से ज्यादा फिलिस्तीन नागरिक जान गंवा चुके हैं। (why is israel attacking palestine) वहीं अगर इजरायली सेना गाजा में घुसती है तो इस बात पर कोई संदेह नहीं कि दुनिया को कत्लेआम के लिए तैयार रहना होगा। जिससे मुस्लिम देशों सहित इजरायल पर दवाब और बढ़ेगा। 

गाजा में बिछा सुरंगों का जाल

हमास ने इजारयल पर हमला पूरी तैयारी के साथ किया है। गाजा में किसी रेल नेटवर्क की तरह सुरंगों का नेटवर्क है (srael-palestine conflict today) ताकि इजारयल से बचा जा सके। वही इजरायल ने बीते दिनों गाजा से लगी सीमा पर कई सुरंगे खोजी है। गाजा एक ऐसा हिस्सा है,जहा छोटी से जगह पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हैं। ऐसे में इन इमारतों के नीचे भी सुरंग होने की पूरे चासेंस है। इजरायल का भी प्लान है, अगर सेना को इन सुरंगों का नियत्रंण मिल गया तो इजरायल सुरंग में घुसेगा लेकिन बिना नियंत्रण के सुरंगों के अंदर जाना खतरे से खाली नहीं। बहरहाल दुनिया भर की नजरें इजरायल के एक्शन पर टिकी हैं कि हमास के खात्मे के लिए इजरायल क्या करता है। 

ये भी पढ़ें-इजरायल हमास वॉर से भारत का क्या नुकसान,​ कितनी प्रभावित होगी दुनिया?

click me!